29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोटरी कैंप में आए मरीजों को नहीं मिला भोजन तो एमएस रोड पर किया चक्काजाम

लोग बोले: नेताओं के लिए भोजन और हमको टोकन देकर टरका दिया, पुलिस ने समझाइश देकर खुलवाया जाम

2 min read
Google source verification

मुरैना. रोटरी क्लब के शिविर में मरीज व अटैंडरों को भोजन नहीं मिला तो आक्रोशित लोगों ने पशु अस्पताल के सामने एम एस रोड पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि नेताओं को बेहतर भोजन दिया जा रहा है और हम लोगों को टोकन दिया लेकिन भोजन नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार शिविर में आने वाले लोगों के लिए भोजन की भी निशुल्क व्यवस्था रखी गई है। रविवार को शिविर में पहुंचे लोगों को टोकन वितरित कर दिए और कह दिया कि पशु अस्पताल पहुंच जाएं, वहां भोजन के पैकिट मिल जाएंगे। पशु अस्पताल परिसर में टेबिल लगाकर भोजन वितरित किया गया लेकिन कुछ समय बाद ही पैकिट समाप्त हो गए। करीब 100 से अधिक महिला-पुरुषों ने अस्पताल के सामने एम एस रोड पर 2.45 बजे जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही 2.55 बजे थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगाने वालों को वहां से हटाकर पशु अस्पताल परिसर में जहां भोजन के पैकिट बंट रहे थे, वहां ले जाया गया। वहां से जानकारी ली गई तो पता चला कि अब तो पैकिट समाप्त हो चुके हैं। महिला- पुरुष व बच्चे टोकन लेकर वहां से चले गए।

व्यवस्था प्रभारी की गलती से बिगड़ी स्थिति

शिविर में जिन लोगों को व्यवस्था सौंपी गई हैं, उनको टोकन वितरित करने से पहले यह देखना चाहिए कि हमने कितने लोगों को टोकन बांटे हैं, उसी हिसाब से भोजन की व्यवस्था करना चाहिए लेकिन टोकन बांटने वाले भोजन के पैकिट संख्या के हिसाब से तैयार नहीं करवा सके, इसलिए व्यवस्था बिगड़ गई।

इसलिए बिगड़ी व्यवस्था

शिविर में शहर के बाहर से आए मरीज व अटेंडरों की मजबूरी है कि वह सुबह के आए हैं तो घर दूर है इसलिए उनको भोजन मिलना प्रासंगिक है। लेकिन हंगामा करने वालों में शहर के तुस्सीपुरा, गोपाल पुरा, शिवलाल पुरा सहित अन्य बस्तियों के लोग भी हंगामा कर रहे थे, जबकि वह चाहते तो अपने घर भी भोजन कर सकते थे।

9000 पैकिट भोजन के बनवाए थे, सुबह दस बजे से वितरित किए जा रहे हैं। कुछ लोग टोकन लेकर बिना पंजीयन के निकल जाते हैं। अभी श्योपुर से एक बस 200 लोगों को लेकर आई है, उनके लिए तत्काल भोजन बनवाया है। भोजन व्यवस्था लोकल व बाहर के सभी मरीजों के लिए रखी गई है।

सुधीर गोयल, प्रभारी, भोजन व्यवस्था