13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां-बेटी ने मरते दम तक पिता पर बरसाए घन, बेटे ने बाहर से कुंदी लगाकर बुलाई पुलिस

बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को किया गिरफ्तार..पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद

2 min read
Google source verification
morena.jpg

मुरैना/सबलगढ़. मुरैना में मंगलवार की शाम एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मां-बेटी पिता पर तब तक घन बरसाते रहे जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं। घटना के वक्त घर में मृतक का बेटा भी था जिसने घटना के बाद पुलिस को पूरी घटना की आपबीती बताई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और दोनों अलग अलग रहते थे। बेटी मां के साथ रहती थी जबकि बेटा पिता के साथ रहता था।

मां-बेटी ने मिलकर मार डाला
सबलगढ़ के रानीकुआं इलाके में रहने वाले रामकुमार पांडे नाम के व्यक्ति की मंगलवार की शाम करीब 5 बजे घर पर ही बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के बेटे ने मां व बहन पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक रामकुमार पांडे का पत्नी गिरजा और बेटी राधिका से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते गिरजा देवी और उनकी बेटी राधिका ने रामकुमार पांडे को कमरे में घेर लिया और जमीन पर गिरा लिया। बेटी राधिका उनकी छाती पर बैठ गई और पत्नी गिरजा ने घन (लोहे का भारी हथौड़ा) से वार करके सिर फोड़ दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर राकुमार पांडे का 18 वर्षीय बेटा भूपेश दौड़कर पहुंचा तो उसने यह मंजर अपनी आंखों से देखा। घबराकर उसने कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और पुलिस को सूचना कर दी। पुलिस ने मौके पर जाकर कुंडी खोली और रामकुमार पांडे का शव बरामद कर मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- रेड लाइट एरिया बदनापुरा में फिर पुलिस का एक्शन, दो लड़कियां और मिलीं

एक ही घर में मां-बेटी और बाप-बेटा अलग रहते थे
मृतक रामकुमार पांडे के बेटे भूपेश ने अपने ताऊ रामभरोसी पांडे के साथ थाने पहुचंकर पुलिस को बताया कि उसकी बहन राधिका और मां गिरजा देवी बिना बताए घर से चली जाती थीं और कुछ दिन बाद लौटकर आ जाते थे। इसी बात को लेकर मां एवं बहन से पिता का विवाद होता रहता था। मां और बहन एक ही घर में अलग खाना बनाते थे और मृतक रामकुमार पांडे व भूपेश अलग खाना बनाते थे। मंगलवार शाम को यह घटना हुई तब भूपेश खाना बना रहा था। कमरे से पिता की चिल्लाने की आवाज आने पर दौड़कर गया तो मां और बहन अंदर से कुंडी बंद करके पिता को मार रहे थे।

यह भी पढ़ें- दून कॉलेज में परवान चढ़ा प्यार, ब्रेकअप के बाद Ex-Boyfriend ग्वालियर की लड़की को कर रहा था बदनाम