
मुरैना. मुरैना में एसपी की जनसुनवाई में एक युवक अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। जैसे ही उसने एसपी को अपनी आपबीती बताई तो अधिकारी भी उसकी बातें सुनकर हैरान रह गए। युवक के मुताबिक उसकी पत्नी उसके साथ मारपीट तो करती ही है साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया है। इतना ही नहीं 75 साल के बुजुर्ग दादा पर छेड़छाड़ का आरोप लगा चुकी है। इतना ही नहीं कुछ कहो तो डायल 100 पर फोन कर पुलिस बुला लेती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है।
युवक ने बताईं हैरान करने वाली बातें
फरियाद लेकर पहुंचे युवक की उम्र 25 साल है वो जौरा तहसील के एक गांव का रहने वाला है। युवक ने बताया कि उसकी शादी 24 जून 2018 को हुई थी।शादी के बाद कुछ महीनों तक तो पत्नी ठीक रही लेकिन उसके बाद पत्नी का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया। वो बिना बताए घर से दो-दो तीन-तीन दिन गायब रहने लगी। गायब रहने के बारे में पूछते तो झगड़ने लगती मारपीट तक कर देती। किसी तरह वो ये सोचकर पत्नी के बर्ताव को बर्दाश्त करता रहा कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
प्राइवेट पार्ट काटा, दादा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया
पीड़ित युवक के मुताबिक हद तो तब हो गई जब 9 अक्टूबर 2022 को पत्नी ने पति के साथ बुरी तरह मारपीट की और फिर दांतों से गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) काट लिया। जिसके कारण वो मुरैना और ग्वालियर में तीन ऑपरेशन करवा चुका है, लेकिन उसकी हालत सही नहीं है। पत्नी लगातार विवाद करती रहती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर आए दिन डायल 100 पर फोन कर पुलिस बुला लेती है। इतना ही नहीं पत्नी 75 साल के बुजुर्ग दादा पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगा चुकी है। एसपी ने मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई के लिए बागचीनी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।
देखें वीडियो- तेंदुए को छेड़ना पड़ा भारी
Published on:
23 May 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
