5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे में सोया था डॉक्टर, उधर मरीज ने तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम!

lack of treatment: मध्य प्रदेश में एक युवक की इलाज के अभाव में मौत हो गई। परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर पर शराब पीकर सोने का आरोप लगाया। हंगामे के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला।

less than 1 minute read
Google source verification
young man died in morena due to lack of treatment where family accused duty doctor of sleeping in his room after drinking alcohol in mp news (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

mp news: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार रात एक युवक की मौत पर हंगामा हो गया। परिजन का आरोप है कि ड्यूटी डॉक्टर शराब पीकर अपने कमरे में सो रहा था। सूचना के आधा घंटे बाद वह अस्पताल आया, तब तक मरीज की मौत हो गई।

भरत नामदेव (40) पुत्र सुरेश नामदेव निवासी पहाड़गढ़ की गुरुवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे सांस लेने में परेशानी होने पर परिजन इलाज के लिए रात 11 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहाड़गढ़ लेकर आए। जहां डॉक्टर्स कुलेंद्र यादव ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - सीखो कमाओ योजना: सीखने के बाद भी टूटकर चूर हुआ कमाने का सपना

परिजन बोले-शराब के नशे में था डॉक्टर

युवक भरत नामदेव की मौत के बाद उसके परिजन ने हंगामा कर दिया। परिजन का आरोप था कि डॉ. कुलेंद्र यादव अपने कमरे में शराब पीकर सो रहे थे। आधा घंटे तक वह मरीज को देखने ही नहीं आए, तब तक उसकी मौत हो गई। हंगामे की सूचना पर पहाड़गढ़ थाने से पुलिस फोर्स भी अस्पताल पहुंच गया, जहां परिजन को समझा-बुझाकर शांत किया। वहीं डॉ. कुलेंद्र यादव को मेडिकल कराने के लिए टीआई राजेद्र परिहार अपने साथ ले गए। टीआई ने बताया कि घटना के बाद हमने डॉक्टर का कैलारस हॉस्पिटल ले जाकर मेडिकल कराया है। रिपोर्ट अभी आई नहीं है।

डॉक्टर ने आरोपों को किया खारिज

मरीज कल सुबह हॉस्पिटल दिखाने आया था, तब मैंने इलाज किया था। रात में जब तक मैं एंबुलेंस की व्यवस्था करने में लगा तब तक मौत हो चुकी थी। लाइट न होने से हम उसे ऑक्सीजन भी नहीं लगा पाए। मुझ पर नशे में होने के जो आरोप लगे हैं, वह गलत है। डॉ. कुलेंद्र यादव, ड्यूटी डॉक्टर पहाडगढ़