
हाइवे पर डंपर की टक्कर से युवक की मौत, साढ़े पांच घंटे रहा जाम
मुरैना. रिठौरा थाना क्षेत्र में हाइवे पर डंपर बाइक सवार दो भाइयों को कुचल दिया। एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बड़े भाई के दोनों पैर कुचल गए। उसको गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया। सूचना मिलने पर रायरू से मृतक व घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और हाइवे पर ट्रैफिक जाम कर दिया। करीब साढ़े पांच घंटे तक जाम लगा रहा। वहीं जाम खुलवा रहे प्रधान आरक्षक व आरक्षक को एम्बूलेंस ने कुचल दिया, उनको भी ग्वालियर भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोनू (22) पुत्र रामेश्वर कुशवाह निवासी रायरू ग्वालियर अपने बड़े भाई पवन कुशवाह (25) के साथ मोटरसाइकिल से मुरैना ग्वालियर हाइवे से गुजर रहे थे। दोनों पिपरसेवा चौराहा और भारत पेट्रोल पंप के बीच पहुंचे ही थे तभी चालक ने डंपर को तेजी व लापरवाही से चलाकर बाइक सवार दोनों भाइयों को कुचल दिया। एक्सीडेंट में सोनू कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बड़े भाई पवन कुशवाह के दोनों पैर कुचल गए हैं। घटना सुबह 8:35 बजे की है। परिजन ने नौ बजे जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने के बाद दोपहर ढाई बजे बमुश्किल जाम खुल सका। उधर जाम खुलवाने के बाद शव को एम्बूलेंस में रखवा रहे प्रधान आरक्षक रुस्तम सिंह, आरक्षक शेर सिंह एम्बूलेंस की चपेट में आकर घायल हो गए।
दो किमी लंबी लाइन लग गई थी वाहनों की
चक्काजाम के बाद रिठौरा हाइवे पर दोनों तरफ दो किमी तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। जाम में कुछ यात्री वाहन भी थे, जिसमें लोग परेशान होते रहे। पुलिस ने काफी समझाया लेकिन परिजन मुआवजे दिलाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि साढ़े पांच घंटे के बाद पुलिस की समझाइश परिजन ने मान ली और जाम खुल गया।
कथन
- एक्सीडेंट के बाद सुबह नौ बजे चक्काजाम लगाया था जो दोपहर ढाई बजे खुला था। चक्काजाम करने वालों की सीसीटीवी फुटेज के सहारे पहचान कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।
जितेन्द्र दौहरे, थाना प्रभारी, रिठौरा
.... तो नहीं लगता जाम
एक्सीडेंट सुबह साढ़े आठ बजे हुआ था। जिस समय एक्सीडेंट हुआ, उस समय वहां हंगामा जैसी कोई स्थिति नहीं थी, अगर पुलिस समय पर पहुंचकर शव को वहां से उठा लेती तो यह जाम की स्थिति नहीं बनती। पुलिस के पहुंचने से पूर्व परिजन पहुंच गए और जाम लगा दिया। खबर है कि पुलिस करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची तब तक जाम लग चुका था।
Published on:
29 Sept 2023 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
