scriptBheed Movie Review: Anubhav Sinha's Rajkumar Rao Bhumi Pednekar starer film people's heart trembled | Bheed Film Review: कोरोना के दर्द को कुरेदती है अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़, राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की एक्टिंग देख दहला लोगों का दिल | Patrika News

Bheed Film Review: कोरोना के दर्द को कुरेदती है अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़, राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की एक्टिंग देख दहला लोगों का दिल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 24, 2023 08:21:41 pm

Bheed Film Review: कोरोना के दर्द को कुरेदती है अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म भीड़। फिल्म में राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की एक्टिंग देख दहला लोगों का दिल।

bheed_movie.jpg
Bheed Film Review
Bheed Movie Review: निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ में कोरोना काल के दर्द को एक बार फिर से ताजा कर दिया है। इसे बड़े पर्दे पर देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। फिल्म में राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और पंकज कपूर ने धांसू एक्टिंग से लेगों का दिल जीत लिया है। कोरोना में लॉकडाउन के दौरान वो दौर शायद ही कोई भूला सका होगा, जिसने हर किसी की जिंदगी पूरी तरह से बदलकर रख दी है। करोना ने सबकी जिंदगी पर उस दौर पर गहरा असर डाला और अब तक भी लोग उस असर को महसूस करते हैं। इसी दर्द को बडे़ पर्दे पर दिखाती है अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़'। ये फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट है और ऐसा इसलिए क्योंकि उस दौर में हमारी जिंदगी से रंग गायब हो गए थे। निर्देशन के मामले में अनुभव सिन्हा का कोई जोड़ नहीं है। फिल्म में पूरी स्टारकास्ट ने जी जान से अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। फिल्म को देखकर हर किसी की कोरोना से जुड़ी पुरानी यादें जरूर ताजा हो जाएंगी, और उस दौरान मिले जख्म भी फिर से हरे हो जाएंगे। ये कहानी हम सबकी है। ये कहानी उस दौर की है जो शायद हम सबकी जिंदगी का सबसे भयानक दौर था। लॉकडाउन शब्द सुनते ही हर किसी के जहन में कोरोना काल का मंजर घूमने लगा होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.