मुंबई। महाराष्ट्र विदर्भ के वाशिम से एक चौंका देने
वाली घटना सामने आई है। यहां के रहने वाले 14 मरीजों ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के
बाद अपनी एक आंख की रोशनी खो दी। सभी लोगों का इलाज यहां के जिला अस्पताल में हुआ
था। खबर के मुताबिक ये 14 मरीज 22 मरिजों के साथ दर्द की शिकायत के बाद जे.जे
अस्पताल में लाए गए। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना के बाद 5 कर्मचारियों को
सस्पेंड कर दिया। शुरूआती जांच के मुताबिक, सर्जरी करने वाले औजारों में बेक्टेरिया
के इंफेक्शन का कारण बताया गया।