26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिसमस और न्यू ईयर पर जाना है कोंकण-गोवा, नहीं मिली कन्फर्म सीट तो इन 14 स्पेशल ट्रेनों में है मौका

Christmas, New Year Vacatio Special Train: क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 17, 2023

Holi Special

Holi Special Train

Holiday Special Train: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, इसके साथ ही देशभर के पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है। घूमने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आ रहे हैं। इस बीच क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के चलते ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ रही है। इन लंबी छुट्टियों के दौरान लोग अपने परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए अपने गांव भी जा रहे हैं। जिसके चलते टिकटों की मांग बहुत बढ़ गई है।

क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने पनवेल और मडगांव के बीच 14 स्पेशल विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह भी पढ़े-इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर गर्लफ्रेंड पर एसयूवी चढ़ाने के मामले की SIT करेगी जांच, बड़े अधिकारी का बेटा है आरोपी


01427/01428 पनवेल-मडगांव-पनवेल स्पेशल

01427 पनवेल-मडगांव जंक्शन स्पेशल 22 दिसंबर से 31 दिसंबर (6 ट्रिप) तक हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 21.10 बजे पनवेल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.50 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी। वहीँ, 01428 मडगांव-पनवेल स्पेशल 22 से 31 दिसंबर तक (6 ट्रिप) हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 8.00 बजे मडगांव जंक्शन से छुटेगी और उसी दिन रात 20.15 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी।

22 कोच वाली स्पेशल ट्रेन में 6 एसी 3-टियर, 4 शयनयान श्रेणी, 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी (गार्ड ब्रेक वैन सहित) के डिब्बे होंगे। इस ट्रेन का ठहराव रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमली होगा।

01429/01430 पनवेल-मडगांव-पनवेल न्यू ईयर स्पेशल

01430 मडगांव-पनवेल नव वर्ष स्पेशल मडगांव जंक्शन से 1 जनवरी 2024 को 21.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07.20 बजे पनवेल पहुंचेगी। जबकि, 01429 पनवेल-मडगांव न्यू ईयर स्पेशल 2 जनवरी को पनवेल से सुबह 8.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 21.30 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी।

इसका स्टोपेज रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमली में होगा। 22 कोच वाली इस न्यू ईयर स्पेशल ट्रेन में 6 एसी 3-टियर, 4 शयनयान श्रेणी, 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी (गार्ड ब्रेक वैन सहित) के डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 01427 और 01429 टिकटों की बुकिंग आज (17 दिसंबर) से शुरू हो गई है।