28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंजनेरी किले पर मूसलाधार बारिश से 200 पर्यटक फंसे, हलक में अटकी जान… वीडियो देख सहम जाएंगे आप

Anjaneri Fort Nashik : इससे पहले रायगढ़ किले की सीढ़ियों पर पानी के तेज बहाव में फंसे सैकड़ो पर्यटकों का वीडियो वायरल हुआ था।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 15, 2024

Anjaneri Fort viral video

महाराष्ट्र के नासिक जिले से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। नासिक की अंजनेरी पहाड़ी पर रविवार को घूमने गए करीब 200 पर्यटक भारी बारिश के बाद उफनते झरने में फंस गए। पर्यटकों को छह घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने सुरक्षित बचाया।

यह भी पढ़े-रायगढ़ किले पर बारिश का दिखा रौद्र रूप, हलक में अटकी 500 पर्यटकों की जान, Video देख सहम जाएंगे

मूसलाधार बारिश के कारण अंजनेरी किले में करीब 200 पर्यटक फंस गए थी। उन्हें छह घंटे चले बचाव अभियान के बाद बचा लिया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बचावकर्मी पर्यटकों को मानव श्रृंखला बनाकर तेज बहाव से रेस्क्यू कर रहे है।

नासिक पश्चिम डिवीजन की आरएफओ (RFO) वृषाली घाडे ने बताया कि रविवार होने की वजह से अंजनेरी किले पर बड़ी संख्या में लोग आये थे। कुछ लोग ऊपर पहाड़ पर चले गए थे। अचानक तेज बारिश होने से पहाड़ की सीढ़ियों पर पानी तेजी से बहने लगा और जो लोग ऊपर गए थे उन्हें नीचे आने में समस्या होने लगी। इसके बाद वन विभाग को फोन किया गया और वन विभाग की टीम वहां पर गई... वहां पर लगभग 200 से 300 लोग मौजूद थे जिन्हें रेस्क्यू किया गया है।"

पिछले हफ्ते रायगढ़ किले की सीढ़ियों पर पानी के तेज़ बहाव में फंसे पर्यटकों का वीडियो सामने आया था। 7 जुलाई की शाम में भारी बारिश के चलते रायगढ़ किले पर लगभग 500 पर्यटक फंस गए थे। बाद में रायगढ़ पुलिस ने एनजीओ की मदद से सभी को बचाया। इसके बाद पुलिस ने रायगढ़ किले को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया।

Story Loader