9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में BEST बस ने 25 वर्षीय बाइक सवार को कुचला, ड्राइवर और कंडक्टर गिरफ्तार

BEST Bus Accident : बेस्ट बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मुंबई के गोवंडी इलाके में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 15, 2024

best_bus_mumbai.jpg

Mumbai Accident : मुंबई के कुर्ला (Kurla) इलाके में बेस्ट बस दुर्घटना (BEST Bus Accident) में सात लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद शहर के गोवंडी इलाके (Govandi) में बेस्ट बस की चपेट में आने से 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना शनिवार देर रात गोवंडी के शिवाजी नगर चौराहे पर हुई। अधिकारियों ने बताया कि बस शिवाजी नगर से कुर्ला बस डिपो जा रही थी, तभी उसने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी और वह पिछले पहिये के नीचे आ गया।   

उन्होंने बताया कि बाइक सवार दीक्षित विनोद राजपूत के सिर में गंभीर चोट आई और उसे राजावाडी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाये जाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े-Mumbai: पहले बाइक ने मारी टक्कर, फिर बस ने कुचला, CCTV में कैद हुआ दिल दहलाने वाला हादसा

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बेस्ट बस के ड्राइवर विनोद आबाजी रणखंबे (39) और कंडक्टर अविनाश विक्रमराव गिते को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

बेस्ट की अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस (ईवी बस) ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुर्ला (पश्चिम) में एसजी बर्वे मार्ग पर पैदल यात्रियों को कुचल दिया था और कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और ड्यूटी पर तैनात 4 पुलिसकर्मियों समेत 42 अन्य घायल हो गए थे। इस दौरान 22 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।