
राष्ट्रीय राजमार्ग
महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले से होकर गुजरने वाले एनएच-753एल (NH-753L) के शाहपुर बाईपास से मुक्ताई नगर खंड मार्ग के चार लेन के निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है। यह मंजूरी भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत एचएएम (Hybrid Annuity Mode) पर 784.35 करोड़ रुपए की लागत के साथ दी गई है। यह जानकारी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ट्वीट कर दी है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह परियोजना मार्ग भौगोलिक रूप से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले और महाराष्ट्र के जलगांव जिले में स्थित है। मौजूदा 2-लेन कैरिजवे सड़क NH-753L का एक हिस्सा है, जो पहुर के पास NH-753F के साथ जंक्शन से शुरू होती है। जो महाराष्ट्र के जामनेर, बोदवड, मुक्ताईनगर सहित मध्य प्रदेश में बुरहानपुर को जोड़ती है और खंडवा के पास NH-347B के साथ जंक्शन पर समाप्त होती है। परियोजना मार्ग में दापोरा, इच्छापुर और मुक्ताईनगर में आवश्यक स्थानों पर बाईपास का प्रावधान है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: जलगांव में पंचायत चुनाव परिणाम के बाद बवाल, बीजेपी कार्यकर्ता की मौत, 25 लोग हिरासत में
उन्होंने कहा कि बोरेगांव बुज़ुर्ग से मुक्ताईनगर तक पूरी सड़क चार लेन की बनने के बाद इंदौर से छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) जाने वाले यातायात को इस मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
बता दें कि रविवार को नितिन गडकरी ने राज्य के नासिक के इगतपुरी में 1800 करोड़ रुपये की लागत से 226 किलोमीटर लंबी आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। एक बयान में कहा गया, इन राजमार्ग परियोजनाओं से इगतपुरी में परिवहन सुलभ एवं सुरक्षित होगा, साथ ही ईंधन एवं समय की बचत होगी। ये परियोजनाएं कृषि और हस्तशिल्प व्यवसाय को स्थानीय बाजारों तक आसानी से पहुंचने और ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने में मदद करेंगी। साथ ही, इनके माध्यम से नए उद्योग और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Published on:
21 Dec 2022 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
