26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, पुरानी पेंशन योजना को लेकर CM शिंदे ने किया बड़ा ऐलान

7th Pay Commission News: रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सचिव को इस संबंध में सरकारी खजाने पर कितना बोझ पड़ेगा, इसकी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को ओपीएस पर सकारात्मक जवाब दिया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 19, 2023

eknath_shinde_7th_pay_commission ST Bus Employees

महाराष्ट्र के एसटी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

Maharashtra Old Pension Scheme: देशभर में सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे है। राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों ने पुरानी पेंशन को लागू करने की घोषणा की है। जबकि पंजाब, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्य सरकारों ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र सरकार राज्य में पुरानी पेंशन योजना (Maharashtra Old Pension Scheme) लागू करने की मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सहमत है। उन्होंने कहा, 1 नवंबर 2005 से पहले के राज्य के सरकारी कर्मचारियों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिंदे ने आश्वासन दिया कि सरकार सकारात्मक सोच रही है और हम कुछ तकनीकी दिक्कतों का समाधान कर जल्द फैसला सुनाएंगे। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पुरानी पेंशन योजना को लेकर सामने आई बड़ी खबर

शिक्षण संघर्ष संघ पुरानी पेंशन कोर कमेटी द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिंदे ने सचिव को इस संबंध में सरकारी खजाने पर कितना बोझ पड़ेगा, इसकी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। सीएम शिंदे ने कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को ओपीएस पर बेहद सकारात्मक जवाब दिया।

इसलिए पुरानी पेंशन कोर कमेटी की ओर से संस्थापक अध्यक्ष संगीता शिंदे (बोंडे) व पदाधिकारियों की सहमति से आजाद मैदान में चल रहे आंदोलन को रोक दिया गया है। मालूम हो कि 31 मार्च 2023 के शासनादेश के मुताबिक, नवंबर 2005 के पहले सेवानिवृत एवं मृत शिक्षकों, गैर शिक्षकों को तत्काल लाभ दिया जाय एवं इसके लिये अलग से शासनादेश जारी किया जाये। इस तरह के निर्देश सूचना सचिव को दिए गए है।

2005 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर सकारात्मक चर्चा होने की खबर है। जल्द ही डाटा कलेक्शन का काम पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उसी हिसाब से पुरानी पेंशन पर निर्णय लिया जायेगा।

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग