28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DA Hike: महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, एरियर भी मिलेगा

7th Pay Commission News: सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2023 से डीए एरियर भी दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 23, 2023

maharashtra_government_employees_da.jpg

Maharashtra DA Hike

Dearness Allowance: महाराष्ट्र के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिंदे सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Government Employees Dearness Allowance Hike) 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है। इसके साथ ही जुलाई महीने से डीए एरियर भी कर्मचारियों को दिया जाएगा।

सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों का जनवरी 2023 से चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। तब से राज्य सरकार के कर्मचारियों को 7वीं सीपीसी (7th CPC) के तहत 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। चूंकि साल में दो बार महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाया जाता है। इसलिए हाल के महीने से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की जा रही थी। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में फिर गरमाया पुरानी पेंशन का मुद्दा, सरकारी कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने के बाद राज्य सरकार के कर्मचारी भी इसमें बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। आखिरकार राज्य सरकार ने डीए पर फैसला ले लिया और महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया।

आमतौर पर डीए और डीआर (रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलने वाला) में बढ़ोतरी हर साल जनवरी और जुलाई में होती है। यह बढ़ोतरी महंगाई के विभिन्न आंकड़ों पर आधारित होती है। यह भी अनुमान है कि अगले 120 दिनों में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी तक बढ़ सकता है।