13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय राउत ने जिस घर का नमक खाया, वहीं झगड़ा लगाया… बीजेपी नेता का सनसनीखेज दावा

Nitesh Rane on Sanjay Raut: बीजेपी विधायक नितेश राणे ने उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट (UBT) के सांसद संजय राउत पर ठाकरे परिवार में झगड़ा लगाने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 30, 2023

aaditya_thackeray_tejas_thackeray_uddhav_thackeray.jpg

आदित्य और तेजस में युवासेना प्रमुख के पद के लिए हुआ विवाद- नितेश राणे

Aaditya Thackeray Tejas Thackeray: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और बीजेपी विधायक नितेश राणे ने उद्धव गुट के नेता संजय राउत पर जोरदार हमला बोला है। मीडिया से बातचीत के दौरान राणे ने चौंकाने वाला दावा किया है। बीजेपी नेता नितेश राणे ने उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट (UBT) के सांसद संजय राउत पर ठाकरे परिवार में झगड़ा लगाने का आरोप लगाया है।

बीजेपी विधायक नितेश राणे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संजय राउत और उनके साथियों ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की बढ़ती लोकप्रियता को कम करने के लिए आदित्य और तेजस ठाकरे के बीच झगड़ा लगाया है। राणे ने यह भी दावा किया है कि दोनों भाइयों के बीच पद के लिए कहासुनी भी हुई थी। यह भी पढ़े-Maharashtra: ‘राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा कर पाकिस्तान भेज दो’, नितेश राणे के फिर बिगड़े बोल

नितेश राणे ने कहा, संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के बेटों आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे के बीच विवाद खड़ा किया है। शिवसेना में आदित्य ठाकरे और वरुण सरदेसाई का प्रभाव बढ़ रहा है, इसलिए संजय राउत और उनके खेमे के लोग साजिश रचने की कोशिश कर रहे है।

संजय राउत ने रचा षड्यंत्र- राणे

राणे ने दावा करते हुए कहा कि युवासेना प्रमुख के तौर पर वरुण सरदेसाई का नाम आगे आ रहा था, तो वे अचानक गायब हो गए। इसके पीछे कारण यह था कि अगर वरुण सरदेसाई युवा सेना प्रमुख बनते तो आदित्य ठाकरे की ताकत और बढ़ जाती, तो संजय राउत का क्या होता, इसलिए तुरंत तेजस ठाकरे के नाम से सामना में विज्ञापन छापाये जाने लगे। राणे ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में शिवसैनिकों को तेजस ठाकरे के बैनर लगाने के लिए भी कहा गया।


मातोश्री से चले गए थे तेजस..

महाराष्ट्र के कणकवली विधानसभा से विधायक नितेश राणे ने आगे बात करते हुए कहा, तब विवाद बढ़ने पर मातोश्री में दोनों भाइयों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। राणे ने यह भी दावा किया है कि तेजस ठाकरे कुछ समय के लिए कर्जत के फार्महाउस पर रहने के लिए चले गए थे। संजय राउत ने जिस घर का नमक खाया उसी घर में झगड़ा लगाने का काम किया।