
Maha News: अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स को मिला ऐसा मंत्र कि छात्रों की निकल पड़ी
मुंबई. वेस्टर्न इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से छात्रों का राष्ट्रीय स्तरीय दो दिवसीय सम्मेलनका आयोजन दादर पूर्व स्थित योगी सभगार में किया गया। सफलता विषय पर आधारित इस सम्मेलन का उद्घाटन आईसीएआई के अध्यक्ष प्रफुल्ल छाजेड़ ने किया। उन्होंने छात्रों को परीक्षा के टिप्स दिए और चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोफेशनल के महत्व को बताया जो एक इंटरनेशनल शैक्षणिक योग्यता है, जिसे पाना अपने आप में एक उपलब्धि होती है, जिनके माता पिता ने सीए करवाने की सोचा, वो निश्चय ही बधाई के पात्र है। बोर्ड ऑफ स्टडीज के सीए दुर्गेश काबरा ने बहुत ही सुंदर ढंग से परीक्षा उत्तीर्ण करने के टिप्स और प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला, जिसे प्रेरणात्मक और रोचक मुहावरों के साथ समझाया।
मधुर संगीत की प्रस्तुति
विकासा के चेयरमैन सीए जयेश काला ने छात्रों को ऐतिहासिक कॉन्फ्रेंस के लिए आईसीएआई, प्रेसिडेंट प्रफुल्ल छाजेड़, वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल की चेयरपर्सन प्रीति सावला, पूरी टीम को इस एतिहासिक सम्मेलन को अभूतपूर्व बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मंच का संचालन यूथ स्टूडेंट्स के कुशल लोढ़ा व यथार्थ बाफना ने किया। सम्मेलन को सफल बनाने में सीए प्रदीप कपाड़िया, अमृत पोरवाल, अमृत जैन, विराग शाह, हार्दिक मेहता, मनीष गडिया, कमलेश सबू, टीसी बाफना, उमेश शर्मा, विशाल दोषी, अर्पित काबरा, शिल्पा शिनगरे, ललित बजाज, लोकेश कोठारी, पुनीत मेहता, विराग शाह, हार्दिक मेहता आदि सहयोग रहा। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में प्ले सिंगर फाल्गुनी पाठक ने अपने मधुर संगीत प्रस्तुत किया।
Published on:
10 Jan 2020 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
