
फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध
Adipurush Controversy: फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कई जगह फिल्म की खूब आलोचना हो रही है और विरोध कर रहे लोग तोड़फोड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे है। इस बीच, कुछ हिंदू संगठनों ने मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा (Nalasopara) इलाके में एक सिनेमा हॉल में जमकर बवाल किया। प्रदर्शनकारियों ने थिएटर में घुसकर 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग रुकवा दी।
फिल्म में अमर्यादित संवाद और चरित्र चित्रण का आरोप लगाते हुए रविवार को हिंदू संगठनों ने नालासोपारा के मल्टीपलेक्स में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल में काफी हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म का प्रदर्शन भी रोक दिया। इस दौरान उनकी सिनेमाघर के कर्मचारियों से बहस भी हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़े-'आदिपुरुष' से प्रभास को है बड़ी उम्मीदें, 'बाहुबली 2' के बाद से नहीं दी एक भी हिट फिल्म
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी फिल्म देखने आये लोगों से कह रहा हैं, 'हम अपने भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते है, क्या आप अपने बच्चों को ये बातें सिखाएंगे?' प्रदर्शनकारियों ने कहा, हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने वालों का हम विरोध करेंगे, भले ही हमें फांसी के तख्ते पर चढ़ना पड़े, हम अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बॉलीवुड के खिलाफ नारेबाजी भी की।
फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज से पहले ही चर्चा में है। हिंदू संगठनों का कहना है कि इस तरह की फिल्म बनाकर उनके धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है, जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने तत्काल इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आरोप लगाया है कि फिल्म में सनातम धर्म, प्रभु श्रीराम, भगवान हनुमान, सीता मैया और भगवा ध्वज का अपमान किया गया है। असल रामायण को गलत तरीके से पेश किया गया है।
गौरतलब है कि 'आदिपुरुष' शुक्रवार को देशभर में हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल ओं में रिलीज हुई। फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकापति रावण के किरदार में हैं। विरोध के बावजूद फिल्म ने तीन दिन में 340 करोड़ रुपये की कमाई की। यह दावा फिल्म के निर्माताओं ने किया है।
Published on:
19 Jun 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
