
अदिती राव हैदरी और सिद्धार्थ
Aditi Rao Hydari And Siddharth Wedding: बॉलीवुड स्टार अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी की खबर कुछ समय पहले आई थी, लेकिन वो सच नहीं थी। इस अफवाह के बाद कपल ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर सबको बता दिया था कि अभी बस उनकी सगाई ही हुई है, शादी नहीं।
अब सिद्धार्थ ने बताया है कि अदिति राव हैदरी को प्रपोज करते वक्त उनकी कैसी हालत थी और वो कब करने वाले हैं शादी।
यह भी पढ़ें: OTT पर मौजूद हैं Amitabh Bachchan की ये फिल्में, पुरानी हो या नई सबको मिले 10/10 नंबर
साउथ इंडियन स्टार सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया कि अपनी मंगेतर यानी अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) को प्रपोज करते समय वो घबराए हुए थे। उन्होंने कहा- ‘ऐसे सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए कि उन्होंने कितनी देर में हां कही थी। रिजल्ट हां, ना या फिर पास फेल होता है। मगर मैं तो उन्हें प्रपोज करते समय ये सोच कर नर्वस था कि वो हां कहेंगी या ना, लकिली मैं पास हो गया।’
यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap की पसंद है जरा हटके, टूटी दो-दो शादी, खुद ही बता दिया है वो हैं किस टाइप के
सिद्धार्थ (Siddharth) ने ये भी बताया कि वो कब करने जा रहे हैं शादी। सिद्धार्थ ने कहा-’वेडिंग डेट हमारे घर के बड़े तय करेंगे। ये कोई शूटिंग डेट नहीं है इसे मैं तय नहीं कर सकता। सही समय जो परिवार वाले तय करेंगे तब ये हो जाएगी।’
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
वर्क फ्रंट की बात करें तो अदिति राव हैदरी बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में दिखाई देंगी। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
Published on:
07 Apr 2024 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
