
अमिताभ बच्चन की फिल्में
Amitabh Bachchan Movies On OTT: महानायक अमिताभ बच्चन 200 से अधिक फिल्मों में लीड रोल कर चुके हैं। उनकी फैन देश-दुनिया में मौजूद हैं। उनकी कुछ फिल्में ऐसे हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया, इन्हें आप घर बैठे ओटीटी पर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की वो फिल्म जिसे थिएटर नहीं हुआ नसीब, मेकर्स के डूब गए थे 72 करोड़ रुपये
संजय लीला भंसाली की इस सुपरहिट मूवी में अमिताभ बच्चन ने देवराज सहाय नाम के टीचर का रोल प्ले किया है। उनके अपोजिट दिखीं थीं रानी मुखर्जी, जो एक नेत्रहीन लड़की के रोल में थीं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap की पसंद है जरा हटके, टूटी दो-दो शादी, खुद ही बता दिया है वो हैं किस टाइप के
सोनी लिव पर मौजूद है अमिताभ बच्चन की ये मूवी। इसमें फेमस एक्टर इमरान खान भी हैं और उनके सामने हैं दीपिका पादुकोण। तीनों स्टार्स को एक साथ देखना काफी मजेदार है। शूजीत सरकार की इस मूवी के लिए अमिताभ को नेशनल अवॉर्ड तक मिला था।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
यश चोपड़ा की कल्ट क्लासिक में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन ने लीड रोल प्ले किया था। इसमें तीनों का लव ट्रायंगल दिखाया गया है। इस रोमांटिक ड्रामा को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टूट सकती है कियारा आडवाणी की शादी! सिद्धार्थ मल्होत्रा पर है इस एक्ट्रेस की नजर, बोली- ‘वो मेरी…’
ऋषिकेश मुखर्जी की इस मूवी में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी दिखी थी। इसे कॉमेडी मूवी को आज भी दर्शक खूब प्रेम करते हैं। नकली प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी के रोल में अमिताभ खूब जंचे थे। इस आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
कोर्टरूम ड्रामा के फैन हैं तो इसे आपको जरूर देखना चाहिए। अमिताभ बच्चन ने इसमें एक बुजुर्ग वकील दीपक सहगल का रोल प्ले किया था। फिल्म इतनी शानदार थी कि इसने समाज पर गहरी छाप छोड़ी। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। फिल्म में तापसी पन्नू भी हैं।
Published on:
07 Apr 2024 12:55 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
