27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11वीं में प्रवेश: बायोफोकल में 8,765 छात्रों ने लिया एडमिशन

एमएमआर डिवीजन में 28 हजार 644 सीटें साठे कॉलेज का कटऑफ 94 प्रतिशत रहा

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika Mumbai

11वीं में प्रवेश: बायोफोकल में 8,765 छात्रों ने लिया एडमिशन

मुंबई. 11वीं ऑनलाइन प्रवेश के बायफोकल की पहली लिस्ट के तहत टॉप कॉलेजों का कट-ऑफ 90 प्रतिशत से ज्यादा गया है। 11वीं में प्रवेश के लिए एमएमआर डिवीजन में 28 हजार 644 सीटें हैं, जिसमें पहले चरण की सूची में 8,765 छात्रों ने एडमिशन लिया है। बाकी छात्रों को दूसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है। इसके तहत जहां साठे कॉलेज का कटऑफ 94 प्रतिशत रहा। रूपारेल कॉलेज का कंप्यूटर साइंस में कटऑफ 97.20 प्रतिशत रहा तो वहीं एमएच मराठी हाई स्कूल में कंप्यूटर साइंस का कटऑफ 97.60 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक्स का 96.20 और इलेक्ट्रॉनिक मेंटीनेंस का कटऑफ 95.60 प्रतिशत तक रहा।


विभिन्न कॉलेजों की कट ऑफ

इसके तहत जहां साठे कॉलेज का कटऑफ 94 प्रतिशत रहा। रूपारेल कॉलेज का कंप्यूटर साइंस में कटऑफ 97.20 प्रतिशत रहा तो वहीं एमएच मराठी हाई स्कूल में कंप्यूटर साइंस का कटऑफ 97.60 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक्स का 96.20 और इलेक्ट्रॉनिक मेंटीनेंस का कटऑफ 95.60 प्रतिशत तक रहा।


कॉलेज कंप्यूटर साइंस इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल मेंटीनेंस
साठे 94.8 93 94.4
रूपारेल 94.2 91.9 95.6
बिड़ला 93.6 89.2 -
फादर एग्नेल 92.2 88.6 -
मीठीबाई 92.2 88.2 -
भवंस 92 88 -
जय हिंद 92 85.8 -
केसी 90.6 85.8 93.6
एसए सोमैया 88.8 80.6 -
एमएच मराठी हाई स्कूल 97.6 96.2 95.6