27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में खेला बड़ा सियासी गेम, AIMIM नेताओं को दिया ये आदेश

AIMIM in Maharashtra Election: आनंदराज अंबेडकर महाराष्ट्र की अमरावती सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी समर्थन दे रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 09, 2024

asaduddin_owaisi_1.jpg

असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी दलों की बैठक पर बोला हमला

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले 'एनडीए' और विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन ने जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति और महाविकास अघाडी गठबंधन (MVA) के बीच सीधी टक्कर होगी। वहीँ, छोटे दल भी राज्य के अपने-अपने वोटर्स को साधते हुए कदम बढ़ा रहे है।

महाराष्ट्र में अमरावती हाईहोल्टेज निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यहां से मौजूदा सांसद नवनीत राणा को दोबारा जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। यहां से प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) भी मैदान में है। यह भी पढ़े-AIMIM: ओवैसी महाराष्ट्र में बनाएंगे तीसरा मोर्चा! वंचित बहुजन को दिया ऑफर, विपक्ष का बिगड़ेगा खेला

वहीं बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी भी बीजेपी के खिलाफ जाकर अमरावती से ताल ठोक रही है। इतना ही नहीं प्रकाश अंबेडकर के भाई और रिपब्लिकन सेना प्रमुख आनंदराज अंबेडकर ने भी अमरावती सीट पर दावा ठोक दिया है। इसमें असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की एमआईएम ने भी बड़ा कार्ड खेला है। पार्टी प्रमुख ओवैसी ने अपने कार्यकर्ताओं से अमरावती में अंबेडकर को जिताने की अपील की है।

एआईएमआईएम ने आगामी लोकसभा चुनाव में बाबासाहेब अंबेडकर के पोते आनंदराज अंबेडकर को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। इससे महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया हैं।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में आनंदराज अंबेडकर की जीत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

इस वजह से अमरावती में मुकाबला बहुकोणीय हो गया है। हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाली मौजूदा सांसद नवनीत राणा फिर से मैदान में है, जिन्हें कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े, वंचित बहुजन अघाड़ी की प्राजक्ता पिल्लेवान और प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता दिनेश बूब से चुनौती मिल रही है।

इससे पहले, 2 अप्रैल को एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel) ने आनंदराज अंबेडकर को आगामी चुनावों के लिए शुभकामनाएं दीं। इम्तियाज अपनी पार्टी के महाराष्ट्र से एकमात्र सांसद है। उन्होंने 2019 में शिवसेना के चंद्रकांत खैरे को हराकर औरंगाबाद सीट जीती थी। वह फिर से औरंगाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले है।

पिछले महीने इम्तियाज जलील ने कहा था कि प्रकाश अंबेडकर के साथ गठबंधन के लिए एआईएमआईएम के दरवाजे खुले हैं। उन्हें एआईएमआईएम के साथ आना चाहिए और राज्य में एक नया समीकरण बनाना चाहिए। लेकिन बात नहीं बनी।