
अजित पवार को बड़ी राहत
Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने चाचा शरद पवार के खिलाफ जाकर शिवसेना और बीजेपी से हाथ मिलाने का फैसला किया और महाराष्ट्र के डिप्टी बने। इससे महाराष्ट्र की सियासत में बड़ी उथल-पुथल हुई और शरद पवार की एनसीपी दो गुटों में बंट गई। एनसीपी के दोनों गुटों के सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट भी बनाये हैं।
जानकारी के मुताबिक, अजित दादा गुट की एनसीपी के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कार्रवाई की गई है। 'X' (पहले ट्विटर) ने अजित पवार खेमे के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल एनसीपी में बगावत के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुट और एनसीपी संस्थापक शरद पवार का गुट दोनों ही पार्टी पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं। यह भी पढ़े-Sanatan Dharma: उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ी, यूपी-बिहार के बाद अब मुंबई में FIR दर्ज
शरद पवार गुट का ट्विटर अकाउंट एक्टिव
अजित दादा गुट के सीधे चुनाव आयोग की चौखट पर पहुंचने के बाद अब शरद पवार गुट ने भी चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखा है। एनसीपी के दोनों खेमें पार्टी और सिंबल पर दावा ठोक रहे हैं। इस बीच अजित पवार गुट को ट्विटर से तगड़ा झटका लगा है।
अजित पवार का एनसीपी ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर के नियमों का पालन नहीं करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। हालांकि वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। एनसीपी में फूट के बाद अजित पवार गुट की ओर से NCPspeaks_official (@NCPSpeaks1) नाम से नया ट्विटर अकाउंट बनाया गया। जो पिछले कुछ दिनों से बंद है। दूसरी ओर, शरद पवार गुट का ट्विटर अकाउंट @NCPSpeaks एक्टिव है।
इस वजह से ‘X’ ने लिया एक्शन
खबर है कि शरद पवार गुट ने बागी गुट के ट्विटर हैंडल को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद इस ट्विटर हैंडल को निलंबित कर दिया गया। यह अकाउंट पिछले दो दिनों से सस्पेंड है। अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अजित पवार गुट ने ट्विटर को एक मेल भेजा, इस मेल में उन्होंने अपना पक्ष रखा। अजित गुट को उम्मीद है कि उनका हैंडल जल्द ही फिर से सक्रिय हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर है एक्टिव
एनसीपी में विभाजन के बाद दोनों गुट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। दोनों खेमों की ओर से हर छोटी-बड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है। राज्य में बीजेपी के बाद एनसीपी के दोनों गुट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं।
Published on:
13 Sept 2023 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
