
Sharad Pawar Vs Ajit Pawar : लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के चलते महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में हलचल बढ़ गई है। इस बीच, एनसीपी (शरद पवार) विधायक रोहित पवार ने दावा किया कि अजित पवार गुट के 18 से 19 विधायक राज्य विधानमंडल के आगामी मॉनसून सत्र के बाद पाला बदलेंगे।
शरद पवार के पोते रोहित ने पत्रकारों से कहा, ‘‘विधायकों को विधानसभा सत्र में भाग लेना है और अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विकास निधि प्राप्त करनी है। इसलिए वे पाला बदलने के लिए सत्र समाप्त होने तक प्रतीक्षा करेंगे। नहीं तो उन्हें फंड नहीं मिलेगा।“
अहमदनगर जिले के कर्जत-जामखेड से विधायक रोहित पवार ने कहा, एनसीपी (अजित पवार) के 18 से 19 विधायक हमारे और पवार साहब के संपर्क में हैं, जो मॉनसून सत्र के बाद उनके पक्ष में आ जाएंगे। शरद पवार और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इस बात पर निर्णय लेंगे कि किसे वापस लेना है और किसे नहीं।
लोकसभा चुनाव 2024 में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने महाराष्ट्र में 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था, इनमें से 8 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि अजित पवार गुट ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे, इनमें से एकमात्र रायगढ़ सीट पर विजय मिली। खुद अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार प्रतिष्ठा की लड़ाई माने जाने वाले बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अपनी भाभी सुप्रिया सुले से हार गईं।
बता दें कि अविभाजित एनसीपी ने 2019 के चुनावों में 54 विधानसभा सीटें जीती थीं। जुलाई 2023 में पार्टी विभाजित हो गई और अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट में लगभग 40 विधायक चले गए।
महाराष्ट्र विधानमंडल का मॉनसून सत्र 27 जून से शुरू होगा और 12 जुलाई को समाप्त होगा। राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह आखिरी सत्र होगा।
हाल ही में पार्टी विधायकों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अजित पवार ने कहा था कि सभी विधायक उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष कुछ भी कह सकता है। मेरे साथ लोगों का समर्थन हमेशा रहा है। मेरे विधायकों, पार्षदों ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहेंगे।’’
इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वह अपने चाचा शरद पवार के साथ भविष्य में हाथ मिलाएंगे, इस पर उन्होंने कहा, पारिवारिक मामलों पर सार्वजनिक रूप से बात करने की आवश्यकता नहीं है।
Published on:
18 Jun 2024 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
