scriptबारामती नहीं इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, भतीजे को देंगे चुनौती, छोटे बेटे को करेंगे लॉन्च? | Ajit Pawar will not contest from Baramati challenge Rohit Pawar and launch Jay Pawar | Patrika News
मुंबई

बारामती नहीं इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, भतीजे को देंगे चुनौती, छोटे बेटे को करेंगे लॉन्च?

Ajit Pawar Vs Rohit Pawar : कहा जा रहा है कि ‘पवार’ परिवार के गढ़ बारामती से अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार अपने सियासी पारी की शुरुआत करना चाहते है।

मुंबईAug 15, 2024 / 08:51 pm

Dinesh Dubey

Ajit Pawar apologized
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अपने गढ़ बारामती निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए है। बारामती से विधायक व महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस चौंकाने वाले फैसले का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें यहां चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है। अजित दादा ने कहा कि उनके बेटे जय पवार को बारामती से उम्मीदवार बनाने को लेकर पार्टी का संसदीय बोर्ड फैसला लेगा।
पुणे में मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने संकेत दिया कि उनकी जगह उनके छोटे बेटे जय पवार बारामती विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला पार्टी कार्यकर्ता और संसदीय बोर्ड लेगा। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दो बेटे- पार्थ पवार और जय पवार हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अजित दादा ने बड़े बेटे पार्थ पवार को मावल से राजनीति में लाने की कोशिश की थी। लेकिन, पार्थ मावल के मौजूदा सांसद श्रीरंग बारणे ने हार गए।
यह भी पढ़ें

शरद पवार की NCP में बड़ी सेंध, 5000 कार्यकर्ताओं के साथ दिग्गज नेता ने ज्वाइन की बीजेपी

इस बीच, अजित पवार के अपनी सेफ सीट बारामती से दावा छोड़ने पर राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छिड़ गई है। अजित पवार बारामती से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो दूसरी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? अब इस संबंध में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि अजित पवार विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव चलने की तैयारी में हैं। वह अपने भतीजे रोहित पवार (Rohit Pawar) के सामने सियासी रण में उतर सकते हैं।
खुद एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता रोहित पवार ने ट्वीट कर इन अटकलों को बल दिया है। चर्चा है कि अजित पवार कर्जत-जामखेड सीट (Karjat Jamkhed Assembly Constituency) से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। जहां से वर्तमान में शरद पवार के पोते रोहित पवार विधायक है।
रोहित पवार का कहना है कि दिल्ली में बैठे गुजरात के नेताओं के दबाव के चलते अजित दादा उनके निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की सोच रहे है। पिछले विधानसभा चुनाव में रोहित पवार कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के राम शिंदे को हराकर पहली बार विधायक चुने गए थे। हालांकि, अगर अजित दादा इस सीट से मैदान में उतरते हैं तो रोहित पवार को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।  
गौरतलब हो कि इस बार बारामती लोकसभा सीट (Baramati Lok Sabha Election) पर भिड़ंत सीधे पवार बनाम पवार था। जहां एक तरफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से प्रत्याशी थीं तो दूसरी तरफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार सत्तारूढ़ गठबंधन ‘एनडीए’ से टक्कर देने उतरी थीं। लेकिन वह सुनेत्रा पवार हार गयीं। इस पर अब अजित पवार ने कहा है कि पत्नी सुनेत्रा को बहन सुप्रिया के सामने उतरना एक गलती थी।  

Hindi News/ Mumbai / बारामती नहीं इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, भतीजे को देंगे चुनौती, छोटे बेटे को करेंगे लॉन्च?

ट्रेंडिंग वीडियो