11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: अमित शाह का औरंगाबाद दौरा रद्द, 16 सितंबर को थी आने की तैयारी, सामने आई ये बड़ी वजह

Amit Shah Aurangabad Visit: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के औरंगाबाद दौरे (Chhatrapati Sambhaji Nagar) की तैयारी बीजेपी और प्रशासन ने कई दिन पहले से शुरू कर दी थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 14, 2023

Maharashtra Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का दौरा रद्द कर दिया गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के औरंगाबाद दौरे के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन शाह का 16 सितंबर को प्रस्तावित औरंगाबाद दौरा अब रद्द कर दिया गया है। स्थानीय बीजेपी नेताओं ने बताया कि अमित शाह 16 सितंबर को कई तय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसलिए समय की कमी के कारण औरंगाबाद दौरा रद्द कर दिया गया है।

आगामी लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों के नेताओं का राज्य में दौरा बढ़ गया है। इसी क्रम में दिल्ली से बीजेपी नेताओं के आने का सिलसिला भी जारी है। इसलिए 16 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह का औरंगाबाद दौरा तय हुआ था। यह भी पढ़े-Maratha Reservation: 17वें दिन खत्म हुई मनोज जरांगे की भूख हड़ताल! सीएम के हाथों जूस पीकर तोड़ा अनशन

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के औरंगाबाद दौरे की तैयारी बीजेपी और प्रशासन ने कई दिन पहले से शुरू कर दी थी। स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कहा कि अमित शाह अपनी यात्रा के दौरान मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। शाह के सभा की तैयारी भी बीजेपी ने की थी।

क्यों रद्द हुआ दौरा?

अमित शाह का दौरा रद्द होने को लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। अमित शाह 17 सितंबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। बिहार में सुबह से ही उनके सभी कार्यक्रम होंगे और बैठक का भी आयोजन किया गया है। इसके बाद वह औरंगाबाद जाने वाले थे और फिर तेलंगाना के लिए रवाना होने की योजना थी। हालांकि, एक ही दिन में तीन राज्यों का दौरा करने की योजना में समय का तालमेल नहीं बैठ रहा था, इस कारण शाह का औरंगाबाद दौरा रद्द कर दिया गया।

पहले ऐसी थी योजना

मुक्ति दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आना था। उनकी मुख्य उपस्थिति में एमआईडीसी चिकलठाणा क्षेत्र में एक बड़ी सभा होनी थी। उनके दौरे की घोषणा गृह मंत्रालय ने भी की थी। इसके तहत अमित शाह 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से एक विशेष उड़ान से औरंगाबाद एयरपोर्ट पर शाम में पहुंचने वाले थे। उसके बाद कार से एमआईडीसी चिकलठाणा क्षेत्र में सभा स्थल पर जाने वाले थे। यह सभा शाम 5 से 6.30 बजे के बीच होनी थी। इसके बाद वह एयरपोर्ट से विशेष विमान से हैदराबाद के लिए रवाना होने वाले थे। शाह के औरंगाबाद दौरे के लिए बीजेपी ने जबरदस्त तैयारी की थी। हालांकि, अब यह दौरा ही रद्द कर दिया गया है।