19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: उद्धव के जन्मदिन पर अमित शाह का उबाठा नेता को फोन, महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ी हलचल!

Amit Shah Calls Uddhav Thackeray’s MP : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) के सांसद नागेश पाटिल आष्टीकर को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 28, 2025

Amit Shah and Uddhav Thackeray

अमित शाह और उद्धव ठाकरे (Photo- IANS/File)

महाराष्ट्र में मराठी अस्मिता के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे के करीब आये उनके चचेरे भाई राज ठाकरे ने रविवार को सबको चौंका दिया। मनसे प्रमुख राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के 65वें जन्मदिन पर छह साल बाद मातोश्री पहुंचे और भाई उद्धव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) के सांसद नागेश पाटिल आष्टीकर को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी। इन दोनों सियासी घटनाओं से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो गई है। खास बात यह रही कि 27 जुलाई को उद्धव ठाकरे का भी जन्मदिन था, लेकिन शाह ने उन्हें कोई शुभकामना नहीं दी।

इसके उलट उन्होंने हिंगोली से उबाठा सांसद नागेश पाटिल को व्यक्तिगत रूप से फोन कर बधाई दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस कदम को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं, क्या यह केवल औपचारिकता थी या फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेता का कोई रणनीतिक संदेश था? ठाकरे गुट और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच इस मुद्दे पर चर्चा जोरों पर है।

गौरतलब है कि नागेश पाटिल और ठाकरे का जन्मदिन एक ही दिन होता है। ठाकरे ने भी नागेश को शुभकामनाएं दी थीं, लेकिन अमित शाह की कॉल को विशेष राजनीतिक नजरिए से देखा जा रहा है। इस घटना से ठाकरे गुट के आंतरिक समीकरणों और बीजेपी की संभावित रणनीति को लेकर अटकलें और गहराने लगी हैं।

ठाकरे भाईयों के मुलाकात पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मुलाकात को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए। नागपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, यह खुशी की बात है कि उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर राज ठाकरे उन्हें शुभकामनाएं देने गए थे। यह एक व्यक्तिगत और पारिवारिक क्षण है, जिसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

बता दें कि राज ठाकरे ने 2005 में उद्धव से मतभेदों के चलते शिवसेना छोड़ी थी और अपनी अलग पार्टी मनसे यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बनाई थी। तब से दोनों नेताओं ने चुनावों में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाई लड़ी। दो दशक से राजनीतिक रूप से अलग रहे दोनों ठाकरे भाई जुलाई महीने की शुरुआत में पहली बार एक साझा मंच पर आए। 5 जुलाई को हिंदी भाषा के विरोध में दोनों ने मुंबई में विजय रैली निकाली थी। उद्धव ने यह संकेत भी दिया कि वे आगामी नगर निगम चुनाव साथ मिलकर लड़ सकते हैं। लेकिन राज ठाकरे ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले है।