
अमित शाह पर उद्धव गुट के नेता ने लगाया सनसनीखेज आरोप
Chandrakant Khaire on Amit Shah: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता चंद्रकांत खैरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी देश की सभी क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करना चाहती है। इसके लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद सैटेलाइट के जरिए ईवीएम मशीन को कंट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने इस काम के लिए लोगों को काम पर रखा है, जिसमें से एक ने मुझे यह गोपनीय जानकारी दी है।
पूर्व लोकसभा सांसद चंद्रकांत खैरे पार्टी के शिवगर्जना अभियान के मद्देनजर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के दौरे पर आए है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह अजीबोगरीब दावा किया है। खैरे का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ ही दिन पहले निर्वाचन आयोग ने सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को वास्तविक ‘शिवसेना’ के रूप में मान्यता दी थी और उसे ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न आवंटित किया। यह भी पढ़े-पुणे उपचुनाव: कस्बा पेठ से BJP प्रत्याशी हेमंत रासने की मुश्किलें बढ़ीं, आचार संहिता उल्लंघन मामले में केस दर्ज
खैरे ने आगे कहा कि भविष्य के सभी चुनाव मतपत्रों (बैलेट पेपर) पर होने चाहिए। चुनाव आयोग ने शिवसेना विवाद पर जो हालिया रुख अपनाया वह सवालों के घेरे में है। इससे यह साबित होता है कि बीजेपी हर तरह के सिस्टम का इस्तेमाल अपनी मर्जी से कर रही है। क्षेत्रीय दलों को खत्म करने के लिए धन का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। जो नहीं बिक रहे उनके पीछे ईडी (ED), आयकर विभाग (IT Department) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां लगाई जा रही हैं। बदला लेने की भावना से जेल भेजा जा रहा है। महंगाई और रोजगार जैसे मुद्दों को दरकिनार कर देश में धार्मिक विभाजन पैदा करने का काम भी चल रहा है। लोगों ने यह सब देखा है और अगर निष्पक्ष चुनाव होता है तो बीजेपी को सत्ता से बाहर जाना पड़ेगा।
शिवसेना (उद्धव गुट) नेता खैरे ने मांग की कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ईवीएम मशीन की जगह बैलेट पेपर से मतदान कराया जाए। तब जनता बीजेपी को सबक सिखा पायेगी।
चंद्रकांत खैरे ने कहा, शिवसेना (UBT) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर सत्ता पक्ष की साजिश को जनता के सामने लाने के लिए शिवगर्जना अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच खैरे ने यह भी बताया कि वह विदर्भ के चार जिलों का दौरा करेंगे। इस प्रेस वार्ता में ठाकरे गुट के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Published on:
27 Feb 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
