28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Andheri Bypoll Result: अंधेरी पूर्व उपचुनाव में जीत से गदगद हुए उद्धव ठाकरे, विरोधियों को दिया ये बड़ा संदेश

Uddhav Thackeray Eknath Shinde BJP: शिवसेना (उद्धव गुट) नेता ऋतुजा लटके ने अंधेरी पूर्व उपचुनाव में फतह के बाद सबसे पहले बीजेपी पर हमला बोला है। वहीँ, इस जीत से गदगद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी को बड़ा संदेश दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 06, 2022

uddhav_thackeray_eknath_shinde.jpg

एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट ने खोला मोर्चा

Uddhav Thackeray Reaction on Andheri East by-Election Victory: मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी ने जीत का परचम फहराया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट से ऋतुजा लटके भारी अंतर से से विजयी हुई है। इसकी अधिकारिक घोषणा कभी भी हो सकती है। हालांकि इस चुनाव में दिलचस्प बात यह रही कि मतदाताओं ने बड़ी संख्या में ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ (नोटा) का बटन दबाया है, और ऋतुजा लटके के बाद नोटा पर ही सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता ऋतुजा लटके ने अंधेरी पूर्व उपचुनाव में फतह के बाद सबसे पहले बीजेपी पर हमला बोला है। वहीँ, इस जीत से गदगद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी को बड़ा संदेश दिया है। इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण यहां उपचुनाव की आवश्यक पड़ी, जिसके लिए 3 नवंबर को हुए मतदान में महज 31.74 प्रतिशत वोट पड़े थे। यह भी पढ़े-Andheri Bypoll Result: ‘नोटा वोट बीजेपी का है.. यह मेरे पति की जीत’, अंधेरी उपचुनाव में फतह के बाद ऋतुजा लटके का हमला

मीडिया को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा “साजिश करके हमारा चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम छीन लिया गया. लेकिन फिर मशाल जलाई गई और भगवा झंडा फहराया गया, यह लड़ाई की शुरुआत है।”

गौरतलब हो कि बीजेपी द्वारा उपचुनाव से अपने उम्मीदवार मुर्जी पटेल का नाम वापस लेने के बाद रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके के आसानी से जीतने की पूरी उम्मीद थी। दरअसल एमवीए के घटक दल- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस दोनों ने ही ऋतुजा लटके का समर्थन किया था।

मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट यहां देखें-


इसी साल जून में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक वर्ग के विद्रोह के कारण उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिर गई। बाद में शिंदे ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र में सरकार बना ली और खुद मुख्यमंत्री बने। इस सियासी उथल-पुथल के बाद अंधेरी पूर्व उपचुनाव महाराष्ट्र में पहला बड़ा चुनावी मुकाबला है।

Story Loader