
ऋतुजा लटके
Andheri East Bypoll Result 2022 Updates: मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव का पहला रुझान सामने आ गया है. शिवसेना (यूबीटी) की ऋतुजा लटके सबसे आगे चल रहीं है। जबकि उनके बाद सबसे ज्यादा मत नोटा (NOTA) पर पड़े है। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह (6 नवंबर) अंधेरी पूर्व उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई। परिणाम कुछ घंटों में घोषित किए जाएंगे।
अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य उम्मीदवार उद्धव गुट की ऋतुजा लटके हैं, जो पूर्व मौजूदा विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं, जिनका इसी साल मई में निधन हो जाने के कारण यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी। ऋतुजा लटके को महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया गया है। यह भी पढ़े-Andheri East By Election Result Live Update: मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट की हर अपडेट, यहां देखें
ऋतुजा ने अपनी पार्टी के नए नाम शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और निशान ‘जलती मशाल’ पर चुनाव लड़ा है। अंधेरी उपचुनाव को देखते हुए ही चुनाव आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को पार्टी का नया नाम और चिन्ह आवंटित किया है।
ऋतुजा का छह अन्य उम्मीदवारों से मुकाबला है, जिनमें दो स्थानीय राजनीतिक दलों से है और चार निर्दलीय उम्मीदवार है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवार मुर्जी पटेल का नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद इस मुकाबले में ऋतुजा की आसान जीत होना लगभग तय है।
अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र (Andheri East Constituency) का पहला रुझान, यहां देखिये-
बीएमसी की पूर्व कर्मचारी रही ऋतुजा लटके के सामने आपकी अपनी पार्टी (Aapki Apni Party- Peoples) के बाला नादर, राइट टू रिकॉल पार्टी (Right to Recall Party) के मनोज कुमार नायक, और चार निर्दलीय- फरहान सैयद, नीना खेडेकर, मिलिंद कांबले और राजेश त्रिपाठी है।
Published on:
06 Nov 2022 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
