23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुपमा और अनुज के सामने अपने ही भाई को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी बरखा, पाखी को देगी ये वॉर्निंग

Anupma Upcoming Update : अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बरखा पाखी से कहेगी जो भाई मेरा सगा नहीं हुआ, वह तुम्हारा क्या सगा होगा। जिसे मैंने अपने बच्चे से ज्यादा माना, उसने मुझे धोखा दिया। वो पाखी को चेतावनी देगी कि ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 02, 2022

anupama_3rd_november_2022_written_episode_update_barkha_reveals_face_of_adhik.png

Anupma Upcoming Update : टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupama) में एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं। यही वजह है कि शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन बना रहता है। हाल ही में शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली यानी अनुपमा ने सीरियल में फिर से पढ़ाई करने का फैसला लेकर फैंस को चौंका दिया था। वहीं अब पाखी और अधिक के ड्रामे ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। जैसा कि शो में पिछले दिनों दिखाया गया कि पाखी और अधिक ने भागकर शादी कर ली है। इस बात का पता जब शाह परिवार को चलता है, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। जिसके बाद वनराज ने गुस्से में आकर पाखी को घर से निकाल दिया है। वहीं बापूजी पाखी की जिम्मेदारी अनुज को सौंप देते हैं। वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज पाखी और अधिक को कपाड़िया मेंशन ले जाते हैं। लेकिन शो का ड्रामा यहीं खत्म नहीं होता है।

अधिक को खरी-खोटी सुनाएगी बरखा

शो में आगे दिखाया जाएगा कि पाखी और अधिक कपाड़िया मेंशन पहुंच चुके हैं लेकिन दोनों की शादी की खबर सुनते ही आगबबूला हुई बरखा उन पर बरस पड़ती है। वह पाखी के सामने ही अपने भाई अधिक को जमकर खरी-खोटी सुनाती है और कहती है कि जो भाई मेरा सगा नहीं हुआ, वह तुम्हारा क्या सगा होगा। जिसे मैंने अपने बच्चे से ज्यादा माना, उसने मुझे धोखा दिया। मेरे शब्द लिख लो, ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी।

बरखा देगी पाखी को चेतावनी

बरखा के इस गुस्से से पाखी और अधिक डर जाती है, और रोने लगती है। हालांकि बाद में पाखी और अधिक एक-एक कर घरवालों का आशीर्वाद लेते हैं और इस चीज के लिए बरखा के पास भी जाते हैं। लेकिन बरखा उन्हें आशीर्वाद देने से मना कर देती है। बरखा पाखी को चेतावनी देती है कि ये शादी छह महीने भी नहीं टिक पाएगी। कुछ ही दिन में उसे अधिक का असली चेहरा नजर आ जाएगा।

यह भी पढ़े - जब Shahrukh Khan को ऑफर हुआ था किन्नर का रोल, इस वजह से बिगड़ गई थी बात

माफ करने से मना कर देगी अनुपमा

उधर, शो में दिखाया जाता है कि जब पाखी और अधिक, अनुपमा से माफी मांगते हैं, तो वह उन दोनों को माफ करने से साफ मना कर देती है। अनुपमा कहती है कि मेरे माफ करने से कुछ नहीं होगा। तुम लोगों को जो भी करना था, कर चुके हो। अब ये सोचो कि आगे क्या करना है। साथ ही वह अनुज से भी नाराजगी जाहिर करती है और कहती है कि बापूजी के कहने पर इन्हें यहां तो ले आए, लेकिन अब आपको ही इन्हें देखना होगा।

आने वाले दिनों में और इंट्रेस्टिंग होगा शो

अनुपमा अनुज से कहती है कि गृहस्थी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन स्वीटी वह जिम्मेदारी नहीं संभाल पाई तो? अनुपमा को इस बात का डर है कि आगे दोनों का क्या ही होगा। उधर, बरखा भी अधिक की सच्चाई को सबके सामने लाने से नहीं चूकती है। वह कहती है कि अधिक लड़कियों का इस्तेमाल कर उन्हें फेंकने वाले लोगों में से है। जैसे ही दोनों का हनीमून पीरियड खत्म होगा, जब देखना वो क्या करता है। फिलहाल ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि वह अपनी दी बरखा की कही गई बात को सही साबित करेगा या फिर अच्छे पति की तरह पाखी का जीवनभर साथ देगा।

यह भी पढ़े - जब Shahrukh Khan के प्यार में दीवानी हो गईं थी Priyanka Chopra, सीक्रेट मैरिज तक पहुंच गई थी बात


बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग