9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हज 2019 के आवेदन 18 अक्टूबर से होंगे शुरू: मुख्तार अब्बास नक़वी

हज 2019 का बुधवार को एलान किया गया...

2 min read
Google source verification
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार नक़वी

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार नक़वी

(मुंबई): केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार नक़वी ने मुंबई के हज हाउस के रूफ़ टॉप पर सबसे ऊंचे राष्ट्रध्वज को फहराने के बाद हज 2019 के आवदेन तिथि की घोषणा कर दी। नक़वी के अनुसार इस बार की हज यात्रा में हाजियों को और भी अच्छी सुविधा दी जाएगी।

मोबाइल एप से भी कर सकेंगे आवेदन

हज 2019 का बुधवार को एलान किया गया। यह इसलिए खास रहा, क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार इसका एलान एक महीने पहले किया गया। इस बार सबसे ऊंचे तिरंगे को फहराने के साथ ही हज 2019 के आवेदन की ऑफलाइन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक जारी रहेगी। साथ ही इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2018 से शुरू हो जाएगी। हज के लिए आवेदन ऑनलाइन और मोबाइल एप के जरिए भी किए जा सकेंगे।

गौरतलब है कि हज 2018 के लिए कुल 3 लाख 55 हजार 604 आवेदन मिले थे, जिनमें 1 लाख 89 हजार 217 पुरुष और 1 लाख 66 हजार 387 महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने आगे कहा कि हज प्रक्रिया की शुरुआत तय समय से पहले होने से हाजियों को तो सुविधा होगी ही और साथ ही भारत व सऊदी अरब में हज यात्रा से संबंधित एजेंसियों को भी हज की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा, जिससे हज प्रक्रिया को और बेहतर व सुगम बनाया जा सकेगा।

कालीकट एयरपोर्ट समेत इस बार 21 होंगे इम्बारकेशन प्वाइंट्स

उन्होंने आगे कहा कि नवंबर में एयरलाइंस के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, वहीं दिसंबर जनवरी तक सऊदी अरब में आवास लेने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। मक्का और मदीना में आवास के किराए 2018 के किराए के बराबर ही रखे जाएंगे सभी 20 इम्बारकेशन प्वाइंट्स चालू रखने के साथ कालीकट एयरपोर्ट से भी इस बार हज यात्रा की जा सकेगी। नकवी ने आगे कहा कि 2018 में बिना सब्सिडी के पहली हज प्रक्रिया को हाजियों के हित में पाया गया। बिचौलियों एवं बेईमानी पर रोक रही। सब्सिडी खत्म होने के बावजूद भी 2018 गैर जरूरी महंगा नहीं होने दिया गया।

बड़ी संख्या में भारतीय मुसलमान जाएंगे हज

वहीं कई वर्षों बाद 2018 हज के लिए हवाई किराए में रिकॉर्ड गिरावट हुई। 2017 में 1 लाख 24 हजार 852 हाजियों के लिए 1030 करोड़ रुपए एयरलाइंस कंपनियों को हवाई किराए के रूप में दिए गए थे, जबकि 2018 में हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से जाने वाले एक लाख 28 हजार 702 हाजियों के लिए 973 करोड़ रुपए दिए गए, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 57 करोड़ कम से कम है। हज 2018 सरल और सुगम रहा आजादी के बाद पहली बार रिकॉर्ड 1 लाख 75 हजार 025 भारतीय मुसलमान हज 2018 के लिए गए उम्मीद है कि इस वर्ष इस से ज्यादा संख्या में भारतीय मुसलमान हज यात्रा पर जा सकेंगे।