24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जेल जाकर और खतरनाक हो गए केजरीवाल’, संजय राउत ने बोला मोदी सरकार पर हमला

Sanjay Raut on Arvind Kejriwal Arrest: संजय राउत ने अरविंद केजरीवाल की तुलना स्वतंत्रता सेनानी से की है। केजरीवाल की गिरफ्तारी विपक्ष को कमजोर करने की साजिश बताया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 25, 2024

sanjay_raut_arvind_kejriwal.jpg

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो गया है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने केजरीवाल के ईडी हिरासत से सरकार चलाने के फैसले का समर्थन किया है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल से डरते हैं। हालांकि गिरफ्तारी के बाद अब वह और भी खतरनाक हो गए है।

आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया केजरीवाल की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से करते हुए संजय राउत ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान भी जो नेता जेल गए, वे और मजबूत होकर बाहर निकले थे। यह भी पढ़े-'केजरीवाल को जेल भेजने की कीमत चुकानी पड़ेगी', शरद पवार ने बीजेपी को दी चेतावनी!

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, "इंडिया एलायंस दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विरोध रैली करने वाला है। हम भी उसमें शामिल होंगे। पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल से डरते हैं। अब अरविंद केजरीवाल अधिक खतरनाक हो गए हैं, क्योंकि वह अब जेल से काम करेंगे। इसलिए लोग उनकी बात सुनेंगे और उनके समर्थन में आएंगे। स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान भी जो नेता जेल गए, वे मजबूत होकर बाहर आए।''

ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार रात गिरफ्तार किया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया, जहां 28 मार्च तक उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया गया।

गौरतलब हो कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनाव के मद्देनजर बीजेपी द्वारा रची गई साजिश करार दिया है। जिससे विपक्ष को कमजोर किया जा सके। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए इंडिया गुट के सभी दल 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक संयुक्त मेगा रैली करेंगे।