29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल सेतु से फिर आत्महत्या, 35 वर्षीय बैंकर ने समुद्र में लगाई छलांग, घटना CCTV कैमरे में कैद

Pune Banker Suicide : 35 वर्षीय बैंकर ने अटल सेतु से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया है कि मृतक पुणे का रहने वाला है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 05, 2024

Pune Banker Suicide

Atal Setu Suicide : मुंबई के अटल सेतु से एक बार फिर आत्महत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय एक बैंकर ने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (अटल सेतु) से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान पुणे निवासी एलेक्स रेगी (Alex Regi) के तौर पर हुई है।

पुलिस के मुताबिक, एलेक्स रेगी ने पुल पर अपनी कार रोकी और समुद्र में कूद गया। न्हावा शेवा (Nhava Sheva) के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शव बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़े-महिला ने अटल सेतु से समुद्र में लगाई छलांग! 'सुपरहीरो' ने बचाया... देखें Video

अधिकारियों ने बताया कि 35 वर्षीय बैंकर एलेक्स रेगी ने सोमवार को अटल सेतु पर अपनी कार रोकी और समुद्र में कूद गए। वह एक राष्ट्रीयकृत बैंक में काम करते थे।

काम के दबाव में था बैंकर, परिजनों का आरोप

रेगी के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह काम के दबाव में था। लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़े-अटल सेतु पर रुकी कार और समुद्र में कूद गया इंजीनियर… सामने आया शॉकिंग वीडियो

पिछले कुछ महीनों में अटल सेतु से कूदकर आत्महत्या करने के मामले काफी बढ़ गए है। अटल सेतु पर वाहन रोकने पर प्रतिबंध है। कुछ दिन पहले मुलुंड की रहने वाली 56 वर्षीय महिला ने अटल सेतु से आत्महत्या करने की कोशिश की थी। तब कैब चालक की वजह से उसकी जान बच गई। पुलिस ने बताया कि महिला जिस किराए पर ली गई कैब से घटनास्थल पर पहुंची थी, उसी कैब के चालक ने उसे बचाया। महिला जैसे ही पुल से समुद्र में कूदी चालक ने उसके बाल पकड़ लिए। इस घटना से पहले 38 वर्षीय एक इंजीनियर ने अटल सेतु से कूदकर आत्महत्या की थी।