
Nagpur Station Murder : महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है।
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारी ने बताया कि नागपुर स्टेशन पर सोमवार तड़के एक व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे छह से सात लोगों पर अचानक हमला किया। इसमें पांच लोग घायल हुए। जिसमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन का इलाज चल रहा है।
जीआरपी अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने बिना किसी उकसावे के प्लेटफार्म संख्या 6 पर सो रहे लोगों पर रेलवे पटरियों में इस्तेमाल होने वाले कंक्रीट स्लैब से हमला किया। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर जीआरपी की गश्त टीम घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी ने भागने की कोशिश की। लेकिन उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान जय कुमार केवट (45) के तौर पर हुई है।
केवट के हमले में तमिलनाडु निवासी गणेश कुमार (40) और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जय कुमार के खिलाफ जीआरपी ने हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है। नागपुर स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Updated on:
07 Oct 2024 07:40 pm
Published on:
07 Oct 2024 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
