8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद वैष्णो देवी जाने वाले थे शूटर, पूछताछ में शिवा ने उगला राज

66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। 12 अक्टूबर की रात 9 से 9.30 बजे के बीच बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारी गई थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 15, 2024

Baba Siddiqui Murder Case : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड मामले में गिरफ्तार शूटर शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा गौतम (20) ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। वह अभी मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में है। उसने पूछताछ में बताया कि इस हत्या को अंजाम देने के बाद वह मुंबई के लीलावती अस्पताल गया था, ताकि यह पता कर सके कि बाबा सिद्दीकी जिंदा हैं या नहीं? बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले दो शूटर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है।

एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले दो शूटरो हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया था। जबकि शिवा वहां से बचकर निकलने में कामयाब रहा था।

यह भी पढ़े-बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: क्राइम ब्रांच ने पुणे से 2 आरोपियों को दबोचा, अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच को शिवा ने बताया कि वो अपने आसपास के लोगों से बाबा सिद्दीकी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटा रहा था। और जब उसे पता चला कि अब बाबा सिद्दीकी नहीं बच सकते तो वो वहां से चला गया। शूटर ने बताया कि उसे फोन पर बाबा सिद्दीकी की मौत की जानकारी मिली।

इसके बाद आरोपी शूटर रिक्शा से कुर्ला स्टेशन पहुंचा, जहां से उसने एक लोकल ट्रेन पकड़ी। ट्रेन में सफर करने के दौरान ही उसके पास फोन आया, जिसमें उसे बाबा सिद्दीकी के मौत के बारे में जानकारी दी गई।

शिवकुमार ने बताया कि जब उसे पता चला कि बाबा सिद्दीकी की मौत हो चुकी है, तो उसने अपनी शर्ट बदली और घटनास्थल पर गया। जहां एनसीपी नेता की हत्या को लेकर हंगामा हो रहा था। वह करीब 30 मिनट तक सब कुछ देखता रहा।

शिवकुमार ने कुबूलनामें में हैरान कर देने वाली बात बताई है. उसने खुलासा किया कि हत्या के बाद पुलिसवाले ने उससे भी पूछा था कि उसने किसी को भागते हुए देखा है। जब शिवा घटनास्थल पर खड़ा था तो पुलिस हर किसी से पूछ रही थी कि क्या उन्होंने किसी को भागते या संदिग्ध को देखा है? पुलिसकर्मी के पूछने पर शिवा ने कहा कि उसने नहीं देखा है।

वैष्णो देवी जाने वाले थे आरोपी

शूटर शिवा ने बताया कि बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतारने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन पर धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह से मिलने की योजना थी। इसके बाद बिश्नोई गैंग के लोग वैष्णो देवी मंदिर लेकर जाने वाले थे। लेकिन वह दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस वजह से वह पुणे गया और फिर लखनऊ की ट्रेन पकड़ी। जहां से वो रोडवेज बस से बहराइच गया। जहां से वह नेपाल भागने वाला था, लेकिन यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को शूटर शिवकुमार को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब हो कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी (अजित पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर की रात कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने मुंबई में की। 66 वर्षीय नेता को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित ऑफिस के बाहर गोली मारी गई। पुलिस ने वारदात के कुछ ही समय बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है।