scriptबाबा सिद्दीकी हत्याकांड: क्राइम ब्रांच ने पुणे से 2 आरोपियों को दबोचा, अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार | Baba Siddiqui murder case two arrested from Pune total 18 accused arrested | Patrika News
मुंबई

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: क्राइम ब्रांच ने पुणे से 2 आरोपियों को दबोचा, अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार

Baba Siddiqui Murder Case : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल 18 आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें दो शूटर भी शामिल है।

मुंबईNov 07, 2024 / 05:10 pm

Dinesh Dubey

Baba Siddiqui Assassination
मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल दो और आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान का खुलासा अभी तक नहीं किया है। उन्हें कथित तौर पर एक अन्य आरोपी प्रवीण लोनकर से कथित संबंध को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को संदेह है कि लोनकर ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 50 गोलियों की आपूर्ति की थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की हत्याकांड में क्या भूमिका रही, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Lawrence Bishnoi को यह पार्टी लड़ाना चाहती है चुनाव, कहा- आप में शहीद भगत सिंह दिखते हैं

अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से देशभर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद न सिर्फ सलमान खान बल्कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकियां मिल चुकी है।

गौरतलब हो कि तीन बार के विधायक व जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को बांद्रा में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गैंग के एक गुर्गे ने सलमान के साथ एनसीपी नेता के करीबी संबंधों को उनकी हत्या के कारणों में से एक बताया था।
मुंबई पुलिस ने वारदात के कुछ ही समय बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। 23 वर्षीय शूटर गुरमैल बलजीत सिंह (Gurmail Singh) हरियाणा का रहने वाला है और दूसरा शूटर 19 साल का धर्मराज कश्यप (Dharamraj Kashyap) उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है।

Hindi News / Mumbai / बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: क्राइम ब्रांच ने पुणे से 2 आरोपियों को दबोचा, अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो