13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदलापुर कांड पर बवाल जारी, 7 घंटे से लोकल सेवाएं ठप, लंबी दूरी की ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट

Badlapur School Girl Abused : बदलापुर में नाबालिग लड़कियों के साथ हुई दरिंदगी के बाद पूरे महाराष्ट्र में गुस्से की लहर दौड़ पड़ी है। प्रदर्शनकारी सुबह से ही बदलापुर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 20, 2024

Badlapur school assault case protest

Central Railway Local Train Update : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में एक स्कूल में नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर 24 वर्षीय सफाई कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न किया। यह मामला सामने आने के बाद गुस्साए लोगों ने मंगलवार सुबह बदलापुर स्टेशन पर ट्रेन रोक दी। सैकड़ों प्रदर्शनकारी पटरियों पर बैठ गए। जिससे लोकल ट्रेनों के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनें भी बाधित हो गईं। सुबह 10 बजे के करीब शुरू हुए इस रेल रोको आंदोलन का अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन बदलापुर स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनी और प्रदर्शनकारी पटरियों पर डंटे है। इस प्रदर्शन की वजह से सेंट्रल रेलवे के कम से कम 30 लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इससे शहरवासियों को भारी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़े-स्कूल में बच्चियों के यौन शोषण से भड़के लोग, रोकी ट्रेन, एक्शन में आई सरकार

इस प्रदर्शन की वजह से अंबरनाथ और कर्जत के बीच अप और डाउन दोनों मार्गों पर ट्रेनों का यातायात बंद हो गया। इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनों को कर्जत से पनवेल होते हुए सीएसएमटी की ओर डाइवर्ट किया गया।

मध्य रेलवे के मुताबिक, दोपहर तक 10 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को कर्जत-पनवेल-ठाणे स्टेशन के रास्ते डायवर्ट किया गया। वहीँ, सीएसएमटी (CSMT) और अंबरनाथ के बीच लोकल ट्रेने सामान्य रूप से चलाई जा रही हैं। जबकि बदलापुर से कर्जत तक लोकल सेवाएं पूरी तरह से निलंबित हैं।