7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bharat Jodo Yatra In Maharashtra: राज्य में 18 दिनों तक रहेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में कुल 18 दिनों तक चलेगी। इस बीच महाराष्ट्र में राहुल गांधी 2 जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले यह यात्रा 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

2 min read
Google source verification
congress_leader_rahul_gandhi.jpg

Congress Leader Rahul Gandhi

सोमवार शाम को कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तेलंगाना के कामारेड्डी जिले से निकलकर महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। दक्षिण के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में कुल 18 दिनों तक चलेगी। 7 नंवबर से 20 नवंबर के बीच राहुल गांधी पांच जिलों में पदयात्रा करेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 से 11 नंवबर के बीच नान्देड़ जिले में रहेंगे, जिसके बाद 11 से 15 के बीच वो वाशिम जिले में रहेंगे।

वहीं, इसके बाद 16 से 18 नवंबर के बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अकोला जिले में रहेंगे और अंतिम महाराष्ट्र में यात्रा के अखिरी पड़ाव में बुलढाणा जिले में रहेंगे। महाराष्ट्र में राहुल गांधी कुल करीब 382 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। महाराष्ट्र में 18 दिन पदयात्रा करने के बाद राहुल गांधी मध्य प्रदेश की तरफ जाएंगे। यह भी पढ़े: Mumbai News: मुंबई-ठाणे के बीच खुलेगी फिल्म सिटी, CM शिंदे ने कहा- लोक कलाकारों को देंगे बड़ा मंच

उद्धव ठाकरे हो सकते हैं शामिल: बता दें कि इस बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी 2 जनसभा भी संबोधित करेंगे, जिसमें पहली जनसभा 10 नवंबर को नान्देड़ में और दूसरी 18 नवंबर को शेगांव में होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा में युवासेना प्रमुख और विधायक आदित्य ठाकरे 9 या 10 नवंबर को शामिल हो सकते हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे भी 10 नवंबर को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ राहुल गांधी की जनसभा में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले यह यात्रा करीब 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। साउथ के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को इस पदयात्रा की शुरूआत हुई थी, जो अपने 61वें दिन महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के देगलूर में प्रवेश करेगा। कांग्रेस की राज्य इकाई ने यात्रा में हिस्सा लेने वालों के लिए देगलूर के कलामंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास वेल्कम समारोह आयोजित करने की योजना तैयार की है। स्वागत समारोह के बाद ये यात्रा सोमवार रात को फिर से शुरू होगी जिसमें पदयात्री ‘एकता मशाल’ लेकर चलेंगे।