26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thane: भायंदर के उत्तन बीच पर मिली लड़की की सिर कटी लाश, हाथ पर है त्रिशूल और ओम का टैटू

Thane Bhayander News: पुलिस अधिकारी के मुताबिक मॉर्निंग वॉक के लिए आये शख्स ने उत्तन बीच पर एक बड़ा लावारिस सूटकेस देखा। व्यक्ति ने जब सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 02, 2023

bhayander_girl_headless_body.jpg

भायंदर में मिली युवती की सिर कटी लाश

Bhayander Uttan Beach Body Found: मुंबई के करीब भायंदर में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया की शुक्रवार सुबह भायंदर स्थित उत्तन बीच (Uttan Beach) पर एक सूटकेस में अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिली है। उत्तन सागरी पुलिस (Uttan Sagari Police) ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तन पुलिस (Uttan Police) ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के हाथ पर त्रिशूल और ओम का टैटू बना है। इसके अलावा पुलिस को महिला के शव के पास से कोई पहचान दस्तावेज नहीं मिला है। उत्तन बीच पर मॉर्निंग वॉक (Morning Walker) करने आये शख्स ने आज सुबह करीब 8.30 बजे बड़े सूटकेस में युवती का शव मिला। यह भी पढ़े-Mumbai: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मॉर्निंग वॉक के लिए आये शख्स ने उत्तन बीच पर एक बड़ा लावारिस सूटकेस देखा। उस व्यक्ति ने जब सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें 25 वर्षीय युवती का शव मिला। पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर के तीन टुकड़े किये गए है और उसका सिर गायब है।

इसके बाद शख्स ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची उत्तन पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 और 201 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

उत्तन बीच पर युवती की लाश वाला बैग कहां से आया और किसका है? यह हत्या किसने और क्यों की? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस 25 से 30 वर्ष की आयु की लापता महिलाओं के संबंध में जानकारी जुटा रही है।