13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवंडी बिल्डिंग हादसाः 45 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मलबे से निकाले गए 18 लोग, 8 की मौत

Bhiwandi Building Collapse: एक अधिकारी ने बताया कि लगातार तीन दिनों से TDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। किसी भी व्यक्ति ने अपने किसी रिश्तेदार के गुम होने का दावा नहीं किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 01, 2023

bhiwandi_building_collapse.jpg

भिवंडी बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई

Thane Bhiwandi News: ठाणे जिले के भिवंडी में इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। सोमवार को मलबे से दो और शव निकाले गए। अधिकारियों ने बताया कि 45 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। मनकोली के वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में दो मंजिला इमारत शनिवार दोपहर करीब पौने दो बजे अचानक ढह गई। इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे, जहां कई मजदूर काम कर रहे थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे।

एनडीआरएफ (NDRF) ने कहा, भिवंडी में इमारत ढहने की जगह पर खोज और बचाव अभियान 45 घंटे बाद रोक दिया गया है। हादसे में कुल 8 लोगों की जान गई है। एनडीआरएफ कमांडर दीपक तिवारी ने बताया कि हमारी चार टीमें यहां काम कर रही हैं। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: जानलेवा बना समृद्धी महामार्ग! अब हादसे का शिकार हुआ शादी में जा रहा परिवार

टीडीआरएफ (TDRF) अधिकारी ने बताया कि लगातार तीन दिनों से TDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। किसी भी व्यक्ति ने अपने किसी रिश्तेदार के गुम होने का दावा नहीं किया है। इसलिए ज़िला प्रशासन के कहने पर रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है।

भिवंडी के तहसीलदार आदिक पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ के बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) के दलों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर सोमवार सुबह छह बजे से सात बजे के बीच दो और शव बरामद किए जिनकी पहचान दिनेश तिवारी (34) तथा अशोक कुमार मिश्रा (32) के रूप में की गयी है। आज सुबह बरामद हुए दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि मलबे में किसी जीवित के फंसे होने की संभावना के चलते बचाव अभियान के दौरान बहुत सावधानी बरती जा रही थी। जिससे बचाव कार्य में इस्तेमाल की जा रही मशीनों से उन्हें नुकसान न पहुंचे।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अनुसार यह इमारत एक लोकप्रिय खाद्य उत्पाद कंपनी की थी। गैर-इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर इमारत के मालिक इंद्रपाल पाटिल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह इमारत करीब 10 साल पुरानी थी। ऐसी आशंका है कि इस इमारत के छत पर लगे एक मोबाइल टावर की वजह से यह हादसा हुआ, क्योकि उसका भार इमारत सहन नहीं कर पायी।