
Bhiwandi Politics : भिवंडी में कोरेंटाइन सेंटर को लेकर प्रशासन और महापौर में रस्साकशी
मुनीर अहमद मोमिन
भिवंडी. मनपा आयुक्त ने कोरोना वायरस के दिनों दिन बढ़ती मरीजों की संख्या के मद्देनजर शहर के 4 सामुदायिक हाल में 5 सौ बेड का कोरेंटाइन सेंटर बनाने का आदेश जारी किया है। वही महापौर ने कमिश्नर के आदेश के खिलाफ ठाणे जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सेंटर को शहर से 5 किमी दूर बनाने की मांग की है। इतना ही नहीं महापौर के पति पूर्व महापौर भी इस मामले में कूदते हुए किसी भी दशा में शहर में कोरेंटाइन सेंटर न बनने की चुनौती दे डाली है।
मालूम हो कि 2 जून को मनपा आयुक्त डा. प्रवीण आष्टीकर ने त्रिस्तरीय विशेष योजना बनाई है। जिसमें डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर (डीसीसीसी), डेडीकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) और डेडीकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल (डीसीएच) शुरू किया जाना है। टाटा आमंत्रा स्थित वर्तमान कोरेंटाइन सेंटर में कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) शुरू करके शहर के बाहर से आए रेड जोन और हॉट स्पॉट क्षेत्र के लोगों को इंस्टीट्यूशनल कोरेंटाइन किया जाएगा। इसके लिए परशुराम टावर स्टेडियम स्थित खुदाबक्श हाल में 2 सौ बेड, मिल्लतनगर स्थित फरहान हाल, कोंबड़पाड़ा और वरालाला देवी स्थित मनपा के सामुदायिक हाल में सौ-सौ बेड सहित कुल 5 सौ बेड का संस्थागत अलगीकरण केंद्र तैयार किया जाएगा।
आदेश के बाद से विरोध शुरू
सबसे पहले महापौर ने पत्र लिखकर और उनके पति पूर्व महापौर विलास पाटील ने एक वीडियो जारी कर आयुक्त के इस आदेश का प्रबल विरोध शुरू कर दिया। आवासीय इलाकों में सामुदायिक हाल के बजाय भिवंडी शहर से दूर कोरेंटाइन सेंटर बनाने को कहा। कमिश्नर के आदेश पत्र में स्पष्ट तौर पर उल्लेखित है कि इस कार्य में अड़चन डालने वालों के खिलाफ कोविड-19 के प्रचलित नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त भी पशोपेश में
जब इस बाबत मनपा आयुक्त से बात की गई तो वो भी कुछ स्पष्ट कहने से हिचकिचाते नजर आए। आयुक्त का कहना है कि मेरे पास इतना मैन पावर नहीं है कि चार-चार जगह सेंटर संभाल सकें। इसलिए हम कहीं एक जगह सेंटर बनाने की सोच रहे हैं। लेकिन, उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि फिर आपने तमाम विभागीय जांच पडताल के बाद ऐसा आर्डर ही क्यों निकाला था।
मरीजों की ताजा स्थिति (शुक्रवार तक)
कुल मरीज़- 234
ठीक हुए- 95
मौत हुई- 13
इलाज चल रहा- 126
कोरेंटाइन- 377
Published on:
06 Jun 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
