8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई-गोवा महामार्ग पर भयानक हादसा, 4 लोगों की मौके पर मौत, 2 गंभीर

Mumbai-Goa Highway Accident : मुंबई गोवा राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 03, 2025

Mumbai-Goa Highway Accident

Mumbai-Goa Highway Accident : महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा महामार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार को वीर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। एक टोइंग वैन ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए महाड ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज तड़के मुंबई गोवा राजमार्ग पर वीर रेलवे स्टेशन के पास यह भयानक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो का डीजल खत्म हो गया था, इसलिए चालक ने स्कॉर्पियो को सड़क के किनारे खड़ा किया था। तभी तेज गति से चिपलून से पनवेल की ओर आ रही एक टोइंग वैन ने स्कॉर्पियो को पीछे से टक्कर मार दी।    

इस हादसे में सूर्यकांत सखाराम मोरे, साहिल नाथूराम शेलार, प्रसाद रघुनाथ नाटेकर और समीर मिंडे (35) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाकी दोनों गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़े-Pune: बेटी से दोस्ती करने पर पिता और भाई ने नाबालिग की हत्या की, सरेआम पत्थर से कुचला

हादसे की जानकारी मिलते ही महाड तालुका पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में टोइंग वैन के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और हादसे की आगे की जांच की जा रही है। वहीं इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए महाड ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुणे में हादसे में 2 की मौत

इससे पहले पुणे एयरपोर्ट के पास भयानक हादसा हुआ, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एयरफोर्स के ईसीएच हॉस्पिटल से इलाज कराकर घर जाते समय बाइक और चार पहिया वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा गुरुवार को येरवडा-एयरपोर्ट रोड पर हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।