मुंबई

Krishi Samruddhi Yojna: महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी सौगात, 25000 करोड़ रुपये की नई योजना का ऐलान

Krishi Samridhi Yojana : महाराष्ट्र कैबिनेट ने किसानों के लिए नई योजना को मंजूरी दी है और इसके लिए बजटीय प्रावधान भी कर दिया है।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
(Photo: IANS)

Krishi Samridhi Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के किसानों को सशक्त बनाने और जलवायु के अनुकूल, टिकाऊ और कम लागत वाली खेती को बढ़ावा देने के लिए 'कृषि समृद्धि योजना' (Krishi Samruddhi Yojana) की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी योजना पर अगले पांच वर्षों में 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। महाराष्ट्र कैबिनेट ने योजना को मंज़ूरी दे दी है और इसके लिए बजटीय प्रावधान भी कर दिया गया है।

राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन पर किसानों को एक खास तोहफा की तरह है। कोकाटे ने कहा, “किसान ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। ‘कृषि समृद्धि योजना’ का मकसद कृषि क्षेत्र में पूंजी निवेश बढ़ाना, बुनियादी ढांचे को मज़बूत करना, लागत घटाना और उत्पादन क्षमता बढ़ाना है।”

ये भी पढ़ें

CM फडणवीस के मुरीद हुए शरद पवार, कहा- उन्हें देखकर अपने दिन याद आते हैं, वो कभी नहीं थकते

योजना की खास बातें-

- आधुनिक कृषि बुनियादी ढांचे में निवेश

- फसल विविधीकरण को बढ़ावा

- मूल्य श्रृंखला को मजबूत करना

- जलवायु के अनुकूल तकनीकों का विस्तार

- मृदा स्वास्थ्य सुधार और जल उपयोग में दक्षता

- कटाई के बाद फसलों के मूल्यवर्धन के लिए मदद

- तकनीक अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन

मंत्री कोकाटे ने कहा कि यह योजना सिर्फ पैदावार बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि किसानों के जीवन में दीर्घकालिक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कृषि केवल आजीविका नहीं, बल्कि समृद्धि का साधन बने। यह योजना महाराष्ट्र में कृषि क्षेत्र को अधिक लचीला, टिकाऊ और लाभदायक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Updated on:
23 Jul 2025 02:10 pm
Published on:
23 Jul 2025 02:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर