26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special : डिनर पर बुलाकर जया ने रेखा से जो कहा उसे सुनकर रेखा के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई

जया ने दरवाजे पर रेखा से कहा 'चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी'।

3 min read
Google source verification
jaya and rekha

jaya and rekha

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का आज जन्मदिन है। जया आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। महानायक अमिताभ बच्चन से शादी के बाद जया ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। वहीं जया से शादी होने के बाद भी अमिताभ रेखा से अगल नहीं हुए थे। लेकिन सुनने में आता है कि जया के साथ रेखा के किए गए एक डिनर की वजह से अमिताभ और रेखा अलग हो गए थे। आखिर उस रात ऐसा क्या हुआ था? आइए जानते हैं जया की जिंदगी से जुड़े ऐसे किस्सों के बारे में जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

मांग में सिंदूर भर रेखा जाहिर करती रहीं अपना रिश्ता:
बता दें कि 1977 का ये वो दौर था जब रेखा अपनी मांग में सिंदूर लगाती थीं। और मां बनने की खबरें मीडिया में फैला रही थी। वह अमिताभ के साथ अपने रिश्ते को जगजाहिर करने में लगी हुई थीं। वहीं दूसरी तरफ जया एक अच्छी पत्नी की तरह पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभा रही थीं।

जया ने रेखा को किया फोन:
उन दिनों चर्चा थी कि जहां रेखा पूरी कोशिश में लगी थी कि किसी तरह वह अमिताभ को हासिल कर लें। वहीं दूसरी तरफ जया शांति से अपने परिवार को बिखरने से बचाने का प्रयास कर रही थीं। जया, रेखा से बात करना चाहती थीं लेकिन वह एक सही मौके की तलाश में थीं। वह मौका उन्हें तब मिला जब अमिताभ किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए थे। फिर क्या था जया इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहती थीं। उन्होंने रेखा को फोन किया। जया का फोन उठाते हुए रेखा को लगा कि जया उन्हें भला-बुरा सुनाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

रेखा को बुलाया डिनर पर:
जया ने रेखा को फोन कर बहुत ही सामान्य तरीके से बात की। उन्होंने अमिताभ को लेकर कोई बात नहीं की। रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया। रेखा सोच रही थी कि जया अपने घर बुलाकर उन्हें बेइज्जत करेंगी। लेकिन इसके बावजूद वह जया के आमंत्रण को स्वीकार करके उनके घर सज-धजकर पहुंची। जया बहुत ही सादे कपड़ों में थीं। उन्होंने रेखा का प्यार से स्वागत किया। उनसे खूब बातें की। अपना घर, बागीचा यहां तक घर का एक-एक कोना दिखाया। एक अच्छे दोस्त की तरह वह रेखा से पेश हुईं।

जाते वक्त जया ने कही ये बात:
जया ने रेखा से ढेर सारी बातचीत की। लेकिन इस बातचीत में अमिताभ का जिक्र बिलकुल नहीं था। डिनर के बाद जब रेखा घर लौटने लगीं उस वक्त वह उन्हें गेट तक छोड़ने आई थीं। जया ने रेखा से जाते हुए एक बात कही जिसे सुनकर रेखा के पैरों तले जमीन खिसक गई। जया ने दरवाजे पर रेखा से कहा 'चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी'।

डिनर के बाद अमिताभ, रेखा से दूर हो गए:
अगले दिन मीडिया में डिनर की खूब चर्चा हो रही थी। लेकिन उस रात क्या हुआ उसके बारे में न ही जया ने कुछ कहा और न ही रेखा ने। डिनर के बारे में जब अमिताभ को पता चला तो उन्होंने रेखा से पूरी तरह दूरी बना ली थी। उन्हें पता चल गया था कि अब उनके और रेखा के रिश्ते के बारे में जया को मालूम चल गया।