11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी है ‘राम-श्याम की जोड़ी’, संजय राउत ने कसा तंज

Sanjay Raut on Asaduddin Owaisi: मुंबई के करीब ठाणे जिले के मुंब्रा (Mumbra) में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे पर हमला बोला।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 26, 2023

sanjay_raut.jpg

संजय राउत

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और बीजेपी असली राम और श्याम की जोड़ी हैं। शिवसेना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि शिवसेना अपने पैरों पर मजबूती से खड़ी है। राउत ने कहा कि जो चले गए उन्हें परवाह नहीं है। राउत ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी की बी-टीम है। ओवैसी वहां जाते हैं जहां बीजेपी जीतना चाहती है। इसलिए उन्हें राम-श्याम की जोड़ी कहा जाना चाहिए।

मुंबई के करीब ठाणे जिले के मुंब्रा (Mumbra) में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे राम-श्याम की जोड़ी हैं, वे कभी भी साथ आ सकते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत कहा, “बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी 'राम और श्याम की जोड़ी' हैं। शिवसेना अकेले लड़ेगी।“ यह भी पढ़े-जब पवार, शिंदे और ठाकरे नेता बन सकते है तो महाराष्ट्र का मुसलमान क्यों नहीं? ठाणे में बोले असदुद्दीन ओवैसी

शिवसेना पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा था “मुंब्रा अस्तित्व में क्यों आया? वे कौन थे जिन्होंने पुराने लोगों को मुंबई से भागकर यहाँ आने के लिए विवश किया? मैं कुछ भी नहीं भूला हूं। और फिर आप मुझसे पूछते हैं, क्या मुझे उद्धव ठाकरे (शिवसेना में बंटवारे और नाम-चिन्ह छीनने पर) से सहानुभूति है? मैं उन दिनों को नहीं भूला हूं जब लोगों को टाडा के तहत सलाखों के पीछे डाल दिया गया था।”

ओवैसी ने कहा, “...हमें सियासी सफर को आगे लेकर जाना है, हमें यहां बैठे बच्चों के भविष्य को अच्छा करना है। जब शरद पवार, एकनाथ शिंदे नेता बन सकते हैं, उद्धव ठाकरे अपने बाप का बेटा होने के बिनाह पर नेता बन सकता है तो क्या महाराष्ट्र का मुसलमान नेता नहीं बन सकता?” इस दौरान एआईएमआईएम प्रमुख ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर जमकर निशाना साधा।