9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP नेता समेत 3 पर युवती से गैंगरेप का आरोप, पार्टी ने किया बर्खास्त

Nalasopara Rape : युवती से गैंगरेप करने वाले आरोपियों के नाम संजू श्रीवास्तव (35), नवीन सिंह और हेमा सिंह हैं। तीनों फरार है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 26, 2024

Maharashtra Rape Crime : महाराष्ट्र के पालघर जिले (Palghar) के नालासोपारा (Nallasopara) में 22 वर्षीय युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना अचोले थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में एक बीजेपी पदाधिकारी भी शामिल है। इस मामले में केस दर्ज होते ही बीजेपी ने उसे बर्खास्त कर दिया है।

अचोले पुलिस थाने (Achole Police) के अधिकारी बताया कि नालासोपारा इलाके में 22 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में संजू श्रीवास्तव (35), नवीन सिंह और हेमा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में चांदी व्यापारी की बेरहमी से हत्या, 15 लाख के आभूषण गायब! जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि पैसे देने के बहाने घर बुलाकर आरोपियों ने उसकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया, फिर उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना को रिकॉर्ड भी कर लिया। सभी आरोपी फरार हैं। वहीँ, मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने संजू श्रीवास्तव को पद से हटा दिया है।

लड़की को पिलाया नशीला ड्रिंक, रेप का वीडियो बनाया

पीड़िता के साथ पहली बार रेप साल 2021 में किया गया। होली के दिन संजू श्रीवास्तव ने नालासोपारा में 22 साल की लड़की को काम के पैसे देने के बहाने अपने घर बुलाया। वहां उसे नशीली ड्रिंक पिलाई। आरोप है कि श्रीवास्तव और नवीन सिंह दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बना लिया।

नवीन सिंह ने उस अश्लील वीडियो के जरिये पीड़िता को ब्लैकमेल किया और उसके साथ कई बार बलात्कार किया। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई। लेकिन आरोपी ने उसकी सहमति के बिना उसका गर्भपात करा दिया। बाद में पीड़िता को एक बेटी हुई।  

हालांकि, आरोपी की लगातार धमकियों और प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने अचोले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर अचोले पुलिस ने आरोपी संजू श्रीवास्तव, नवीन सिंह और हेमा सिंह के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं।