12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के वरिष्ठ नेता मधुकर पिचड को आया ब्रेन स्ट्रोक, हालत गंभीर

Madhukar Pichad Brain Stroke : महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री मधुकर पिचड 1980 से 2004 के बीच लगातार सात बार अहमदनगर के अकोले विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 15, 2024

Madhukar Pichad BJP

Madhukar Pichad health Update : महाराष्ट्र के पूर्व आदिवासी विकास मंत्री और वरिष्ठ नेता मधुकरराव पिचड को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। उन्हें मंगलवार सुबह-सुबह ब्रेन स्ट्रोक हुआ। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मधुकरराव पिचड की हालत गंभीर है। नासिक के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। 83 वर्षीय पिचड को अहमदनगर जिले के राजूर स्थित उनके आवास पर मस्तिष्क आघात हुआ। इसके बाद उन्हें नासिक के 9 पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें-बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पिता के साथ MLA बेटे की दी गई थी सुपारी, शूटरों ने उगला राज!

पांच साल पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मधुकर पिचड अपने बेटे वैभव पिचड के साथ एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी शरद पवार से नजदीकियां बढ़ने लगीं और फिर उनके एनसीपी शरद पवार खेमे में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गईं।

कौन है मधुकर पिचड?

महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे मधुकर राव पिचड 1980 से 2004 के बीच अहमदनगर के अकोले विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधायक बने। वह मार्च 1995 से जुलाई 1999 तक महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। मधुकर पिचड अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत से ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे। उन्होंने एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। लेकिन 2019 में वह अपने बेटे वैभव के साथ बीजेपी में शामिल हो गए।