13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Election: मान गए गोपाल शेट्टी, अब नहीं लड़ेंगे मुंबई से निर्दलीय चुनाव, बोले- पार्टी सर्वोच्च है

Gopal Shetty : महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 04, 2024

Gopal Shetty BJP Mumbai

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आज (4 नवंबर) आखिरी तारीख थी। विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया। टिकट कटने से नाराज कई बड़े नेताओं ने भी बगावत का रास्ता चुना और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इसी में बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी भी है जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा था। हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद वह मान गए है और आज उन्होंने अपना नाम चुनाव से वापस ले लिया है।

पूर्व बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने मुंबई की बोरीवली सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। लेकिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से सोमवार को बैठक के बाद गोपाल शेट्टी ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए गोपाल शेट्टी ने कहा, "पार्टी से कभी कोई मतभेद नहीं था। किसी खास मुद्दे को लेकर मुझे संघर्ष करना पड़ा...मुझे लगता है कि बात सही जगह पहुंच गई है। मुझे इस बात का गर्व है कि बीजेपी ने मुझे जाने नहीं दिया.. क्या हुआ और कैसे हुआ, ये बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि पार्टी सर्वोच्च है, कार्यकर्ता छोटे हैं...मैं अब पहले से ज्यादा ताकत से काम करूंगा।''    

वहीँ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "बीजेपी एक मजबूत संगठन है, एक मजबूत पार्टी है। हम सब देश सेवा, समाज सेवा के लिए एकजुट हैं।"

यह भी पढ़े-प्रत्याशी बनाया, लेकिन नहीं दिया एबी फॉर्म! कांग्रेस नेता के साथ ‘खेला’, अब भिड़ेंगे MVA के तीनों दलों के नेता

बीजेपी ने संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay) को बोरीवली से अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी के इस फैसले से नाराज होकर गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। सूत्रों का कहना है कि इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद शेट्टी को उम्मीद थी कि बीजेपी उन्हें राज्य विधानसभा चुनाव में टिकट देगी। लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने संजय उपाध्याय को मैदान में उतारा है, जो वर्तमान में बीजेपी महाराष्ट्र के सचिव हैं। इससे गोपाल शेट्टी की नाराजगी बढ़ गई थी, लेकिन उन्हें पार्टी ने मना लिया है और वह अब उपाध्याय के लिए वोट मागेंगे।   

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग