
बीजेपी नेता पंकजा मुंडे
Maharashtra Politics: बीजेपी के दिवंगत वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने फिर अपने तेवर दिखाए हैं। महाराष्ट्र के बीड जिले की प्रभावशाली बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने साफ कहा है कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो पार्टी को ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट न देना किसी भी राजनीतिक दल के लिए बुरा फैसला होगा।
महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने बुधवार को एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। बीजेपी नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मेरी पार्टी मुझे क्यों चुनाव में नहीं उतारेगी... मेरे जैसे उम्मीदवार को चुनाव में टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए अच्छा निर्णय साबित नहीं होगा... यदि ऐसा निर्णय ललिया गया तो उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना होगा।’’ यह भी पढ़े-Maharashtra: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे को झटका! बीड की चीनी फैक्ट्री की करोड़ों की संपत्ति जब्त
उन्होंने यह भी कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए कोई नया निर्वाचन क्षेत्र नहीं तलाश रहीं हैं। पंकजा ने अपनी बहन व लोकसभा सदस्य प्रीतम मुंडे की जगह लेने की संभावनाओं को भी खारिज कर दिया।
बता दें कि पंकजा मुंडे को 2019 में उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने परली विधानसभा सीट पर हरा दिया था। हालांकि तब पंकजा ने अपनी हार को बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों की साजिश करार दिया था। पंकजा मुंडे ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को भी जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद से कई मौके पर बीजेपी नेताओं व मुंडे के बीच तनातनी देखी गई। हालाँकि नाराजगी को कम करने के लिए उन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की केंद्रीय बीजेपी टीम में जगह दी गई। लेकिन पंकजा इससे ज्यादा खुश नहीं हुई। सूत्रों का कहना है कि पंकजा महाराष्ट्र के सियासी रण में राजनीति करना चाहती है। वह राज्य में बीजेपी का नेतृत्व करना चाहती है।
हाल ही में पंकजा मुंडे की बीड जिले में परली स्थित वैद्यनाथ शुगर फैक्ट्री (Vaidyanath Sugar Factory) पर जीएसटी विभाग ने छापेमारी की थी। आरोप है कि मुंडे की शुगर फैक्ट्री ने टैक्स के भुगतान में गड़बड़ी की है। इसके चलते फैक्ट्री की 19 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गयी है। हालांकि यह शुगर फैक्ट्री वर्तमान में घाटे की वजह से बंद है।
Published on:
28 Sept 2023 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
