
महाराष्ट्र के सियासी अखाड़े में बीजेपी-शिवसेना बनाम MVA की जंग तय
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के तमाम राजनीतिक दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव और उसके बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। इसके मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) से लेकर विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी के तीनों दलों- एनसीपी, उद्धव गुट और कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीती रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। इसके चलते राजनीतिक हलकों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की चर्चा तेज हो गई है। इस संबंध में अब शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर बड़ी घोषणा की है।
जांनकारी के मुताबिक, सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस रविवार को दिल्ली गए थे। दोनों नेताओं ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस बैठक में बीजेपी और शिवसेना के साथ चुनाव लड़ने को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पिछले हफ्ते शिंदे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात हुई थी। बताया जा रहा है कि शिंदे ने शाह को इस बैठक में क्या बातचीत हुई, इसकी भी जानकारी दी। यह भी पढ़े-Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीआरएस की एंट्री से NCP में लगी सेंध, पंढरपुर में कमजोर पड़ा कुनबा?
शिवसेना मुखिया एकनाथ शिंदे ने ट्वीट में कहा, रविवार की रात मैं और उपमुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिले। हमने कृषि, सहकारिता विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही राज्य में किसान और महिला सशक्तिकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में जारी काम को गति देने और अटके कामों को जल्दी पूरा करने के लिए चर्चा की।
शिंदे ने आगे कहा, इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिवसेना और बीजेपी राज्य में आगामी सभी चुनाव (लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनाव) संयुक्त रूप से लड़ेंगी। महाराष्ट्र के विकास के लिए हमारा गठबंधन मजबूत है और पिछले 11 महीनों से हमने विकास के कई फैसले लिए हैं और उन्हें लागू भी किया है। साथ ही रुकी हुई परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है। भविष्य में महाराष्ट्र को सभी क्षेत्रों में देश का नंबर वन राज्य बनाने और विकास की दौड़ ऐसे ही शुरू रखने के लिए हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बहुमत से जीतेंगे भी।
हमारी विचारधारा एक है- शिंदे
मुंबई पहुंचने के बाद सीएम शिंदे ने कहा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में सहकारी क्षेत्र के अनेक विषय पर चर्चा हुई। कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हुई, जल्द ही विस्तार होगा। चाहे स्थानीय निकाय चुनाव हो, लोकसभा या विधानसभा चुनाव हो शिवसेना-बीजेपी मिलकर लड़ेगी क्योंकि हमारी विचारधारा एक है।"
Published on:
05 Jun 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
