
Uddhav Thackeray
शिवसेना- भाजपा के रिश्ते दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया है कि भाजपा शिवसेना को खत्म करना चाहती है। उन्होंने शिवसैनिकों से आहृवान किया है कि वे भविष्य में अकेले चुनाव लडऩे की तैयारी अभी से शुरू कर दें।
उद्धव ने कहा कि शिवसेना भले ही सत्ता में शामिल है, लेकिन जनता के मुद्दे पर वह सड़क पर उतरे। उनके इस बयान से दोनों दलों के रिश्तों में और कड़वाहट बढ़ेगी। इसे मुंबई मनपा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है, जहां शिवसेना करीब दो दशक से सत्ता की सूत्रधार बनी हुई है।
शिवसेना भवन में उद्धव ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारों की मीटिंग बुलाई थी। इसमें शिवसेना के सभी बड़े नेता, मंत्री, जिला संपर्क प्रमुख उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं को किया सतर्क
सूत्रों की मानें तो उद्धव ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2014 के बाद सत्ता में आई भाजपा का एक मात्र एजेंडा शिवसेना को राज्य की राजनीति से खत्म करना है। इसके लिए वह सभी हथकंडे अपना रही है। शिवसैनिकों को बीजेपी के इस छुपे एजेंडे से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के हित के लिए हम भाजपा सरकार के साथ आए, लेकिन अब यह शिवसेना को ही खत्म करने में लगी हुई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
